I'm selling dotindia

PNB RD Scheme: 4500 जमा करने पर मिलेंगे, 3 लाख 23 हजार 699 रुपए

PNB RD Scheme: पंजाब नेशनल बैंक जो देश की सबसे बड़ी दूसरी बैंक हैं, जिसमें आपको कई तरह के निवेश करने के विकल्प मिलते हैं। ऐसे में यदि आप इस बैंक में मासिक राशि जमा करने की स्कीम खोज रहे हैं, तो आप पंजाब नेशनल बैंक आरडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

पीएनबी रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (PNB Recurring Deposit Scheme) जिसमें आप कम से कम 6 महीने और अधिकतम 10 साल तक निवेश (Investment) कर सकते हैं। इसमें सामान्य नागरिक के अलावा वरिष्ठ नागरिक भी अपने पैसे जमा (Money Deposit) कर सकते हैं।

इस स्कीम की खासियत यह है कि, आप जितने अवधि तक अपना पैसा जमा करके रखेंगे। उसी हिसाब से आपको ब्याज प्रदान किया जाता हैं। हालांकि, इसमें वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फ़ीसदी ब्याज अधिक दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल अंत तक पढ़ें।

PNB RD Scheme Latest Intrest Rate 2024

जैसे हमने आपके ऊपर बताया है कि, आप 6 महीने से 10 साल तक जमा कर सकते हैं। मान लीजिए आप 180 दिन से 270 दिन तक निवेश करते हैं, तो सामान्य व्यक्ति को 6% ब्याज (Intrest) मिलता है। 271 दिन से लेकर 299 दिन तक पैसे जमा करने पर 6.25% ब्याज मिलता हैं।

1 साल 1 दिन से लेकर 399 दिनों तक जमा राशि पर सामान्य नागरिकों को 6.80 प्रतिशत तक का ब्याज प्रदान किया जाता है। 3 साल 1 दिन से 5 साल अवधि तक निवेश करने पर 6.50 फ़ीसदी ब्याज मिलता हैं। 5 साल से 10 साल तक निवेश करेंगे तो आपको 6.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा इतना ब्याज दर

जी अब हम बात करते हैं, वरिष्ठ नागरिकों को निवेश करने पर कितना ब्याज मिलता हैं। यदि पंजाब नेशनल बैंक आरडी स्कीम ‌(Punjab National Bank RD Scheme) में 180 दिन से लेकर 270 दिन तक निवेश करते है, तो वरिष्ठ नागरिकों को 6.50% ब्याज दिया जाता हैं।

जबकि, 271 दिन से लेकर 364 दिनों तक पैसे जमा करने पर 6.75% ही ब्याज मिलता हैं। 1 साल से लेकर 399 दिनों तक जमा राशि पर 7.30 फ़ीसदी तक ब्याज मिलता हैं। 3 साल से 5 और 5 से 10 सालों तक जमा राशि पर 7% प्रतिशत ब्याज वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान किया जाता हैं।

लोन की सुविधा के साथ मिलेंगे अन्य लाभ

अगर आप पीएनबी आरडी स्कीम (PNB RD Scheme) में लगातार निवेश करते हैं, तो आपको भविष्य में पैसों की जरूरत पड़ने पर लोन की सुविधा (Loan Service) दी जाती हैं। इसके अलावा निवेशक की आय स्लैब (Slab) के ऊपर टीडीएस (TDS) की कटौती होती हैं।

इसी के साथ निवेशकों (Investors) को नॉमिनी की सुविधा प्रदान की जाती हैं। क्योंकि, अगर अकाउंट होल्डर (Account Holder) की मृत्यु हो जाती है, तो उसके द्वारा जमा की गई सभी राशि किसी न किसी को मिल सकें। इसलिए नॉमिनी (Nominee) की सुविधा आपको दी जाती हैं।

ऐसे खोलें पीएनबी आरडी स्कीम का खाता

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप पीएनबी आरडी स्कीम का अकाउंट ऑनलाइन पीएनबी नेट बैंकिंग एप्लीकेशन (PNB Net Banking Application) के माध्यम से खोल सकते हैं और ऑफलाइन बैंक के शाखा में जाकर खोल सकते हैं।

आपको नजदीकी पीएनबी बैंक के शाखा में जाना है और वहां से RD Scheme Registration Form प्राप्त करना हैं और उसमें पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करके आवश्यक दस्तावेजों को साथ जोड़ देना है। अंत में आपको इस फॉर्म को राशि का भुगतान करके बैंक में जमा कर देना हैं।

₹4500 जमा राशि पर कितना मिलेगा रिटर्न

उदाहरण के लिए अगर आप पीएनबी की इस स्कीम में 5 सालों के लिए हर महीने 4 हजार 500 रुपए जमा करते हैं, तो आपको पांच सालों तक 2 लाख 70 हजार निवेश करेंगे। इसके बाद 6.5% ब्याज से 49 हजार 464 रुपए मिलेंगे और पूरी रकम 3 लाख 19 हजार 464 रुपए मिलेगी।

अगर वहीं वरिष्ठ नागरिक पंजाब नेशनल बैंक की स्कीम में मासिक 4 हजार 500 रुपए 5 सालों तक जमा करते हैं। तो आपको इस हिसाब से 2 लाख 70 हजार रुपए निवेश करने होंगे। इसके बाद 7% ब्याज के हिसाब से आपकी कमाई ₹53,699 रुपए होगी और पूरे पैसे ₹3,23,699 रुपए मिलेंगे।

Leave a Comment