I'm selling dotindia

Agarbatti Paking Work From Home: घर बैठे अगरबत्ती पैकिंग करके हर दिन कमाएं 2 हजार रुपए 

Agarbatti Paking Work From Home: पैसा कमाने के लिए अक्सर लोग काम के लिए बाहर जाते हैं। लेकिन घर में अकेली महिलाएं ही रहती है, जो काम करने के लिए बाहर नहीं निकल सकती हैं। महिलाओं को बता दे कि आप का घर बैठे-बैठे पैसे कमा सकती हैं।

जी हां आप अगरबत्ती पैकिंग का काम (Agarbatti Paking Work) करके अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं। वैसे इस काम को कोई भी व्यक्ति कर सकता है। अगर आपको यह काम मिलता हैं, तो आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर यह Work कर सकते हैं। 

वर्तमान में ऐसी कई सारी कंपनियां हैं, जो घर बैठे पैकिंग करने का काम प्रदान कर रही हैं और इस वर्क (Work) की खासियत यह है कि, आप जितना अधिक काम करेंगे उतना ही पैसा आपको मिलता हैं और आपको माल लाने के लिए कहीं पर जाने की जरूरत भी नहीं होती हैं।

Agarbatti Paking Work From Home 2024

 वैसे अगरबत्ती पैकिंग करने का काम (Agarbatti Paking Work) काफी आसान होता है। इसमें आपको केवल अगरबत्ती को पैक करना होता है और रही बात कच्चे माल की तो कंपनी खुद आपके घर सामान को डिलीवर (Deliver) करती है।

कुछ ऐसी कंपनियां हैं, जो अगरबत्तियों को पैक करने के लिए मशीन देती हैं। हालांकि, जब आप किसी कंपनी में इस काम के लिए कांटेक्ट करते हैं, तो आपसे एड्रेस मांगा जाता है‌ और एड्रेस इसलिए मांगा जाता हैं। क्योंकि, कच्चा माल आपके घर सही पहुंच जाएं।

कितने पैसे कमा सकते हैं 

अगर आप अगरबत्ती पैकिंग वर्क फ्रॉम होम (Agarbatti Paking Work From Home) के लिए आवेदन करते हैं और कंपनी द्वारा आपको माल दिया जाता हैं, तो आपकी पूरी कमाई आपके काम के ऊपर निर्भर रहती हैं। मतलब कि, आप जितना काम करेंगे उतना ही पैसा आपको मिलता हैं। 

आपको पैसे हर एक पैकेट के अनुसार पैसे दिए जाते हैं। वैसे एक पैकेट अगरबत्ती पैक करने की आपको ₹20 मिलते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप एक दिन में 100 पैकेट (Packet) अगरबत्ती के पैक करते हैं, तो आपकी हर दिन की कमाई 2 हजार रुपए तक की हो जाती हैं। 

अगरबत्ती पैक करने का काम कहां मिलेगा 

अब हम बात करते हैं यह काम आपको कैसे और कहां पर मिलता हैं। दरअसल, आप अगरबत्ती पैक करने का काम ऑनलाइन (Online) एवं ऑफलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके नजदीकी किसी शहर में अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री (Factory) हैं।

तो आपको वहां पर जाना है और वहां पर जाकर सुपरवाइजर (Supervisor) एवं मैनेजर से बातचीत करनी हैं। अगर कर्मचारियों को आपकी पात्रता योग्य लगती 

है, तो वह अगरबत्ती पैकिंग (Agarbatti Paking) करने का पूरा सामान आपके घर दूसरे ही दिन डिलीवर कर देगा।

इसके अलावा आपको 50 प्रतिशत‌ तक की सैलरी (Salary) सामान डिलीवरी के साथ ही दी जाती हैं और काम पूरा होने के बाद आधे पैसे दिए जाते हैं। ध्यान दीजिए इस काम को शुरू करने के लिए आपके पास कोई खाली कमरा होना आवश्यक हैं। 

ध्यान दीजिए: अगर आप अगरबत्ती पैकिंग का काम ऑनलाइन ढूंढते हैं और आप कांटेक्ट भी करते हैं, तो आपके यहां पर सावधानी रखनी है। यदि कोई व्यक्ति अगरबत्ती पैकिंग करने का काम देता है और साथ में सिक्योरिटी डिपाॅजिट मांगता है। 

तो ऐसे में आपको पैसे देने नहीं है। क्योंकि कोई भी कंपनी काम देने के लिए पैसे चार्ज नहीं करती है। अगर ऐसे आपके साथ होता हैं, तो आपको उस व्यक्ति को तुरंत ब्लॉक एवं रिपोर्ट करनी हैं। क्योंकि, ऐसे लोग सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर धोखा-धड़ी करते हैं।

Leave a Comment