Samajik Surksha Yojana: हाल ही में राज्य सरकार ने विशेषकर बच्चों के लिए एक नई स्कीम का शुभारंभ किया हैं, जिसका नाम सामाजिक सुरक्षा योजना हैं। दरअसल, इस योजना के जरिए 18 साल से कम आयु वाले बच्चों को 4 हजार रुपए दिए जाते हैं।
सामाजिक सुरक्षा योजना (Samajik Surksha Yojana 2024) के तहत सरकार उन्हीं बच्चों को 4 हजार रुपए की आर्थिक मदद करेगी, जिनके पिता इस दुनिया में नहीं हैं। इस स्कीम (Scheme) के कारण बच्चों को अब किसी भी प्रकार की कमी महसूस नहीं होगी।
जैसे हमने बताया है इस योजना के माध्यम से उन बच्चों को मदद की जाएगी, जिनके पिताजी नहीं हैं। यदि आपको भी योजना के अंतर्गत लाभ (Benefits) प्राप्त करना हैं, तो इसके लिए आपको जिले (District) के बाल संरक्षण इकाई के दफ्तर में जाकर आवेदन करना होगा।
क्या है इस योजना का उद्देश्य
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बिहार (Bihar) सामाजिक सुरक्षा योजना 2024 की शुरुआत की हैं। इस योजना के अंतर्गत हर महीने 4 हजार रुपए तक के वित्तीय सहायता प्रदान की जाती हैं।
इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक की आयु न्यूनतम 18 साल से कम होनी चाहिए। इसके अलावा जो महिलाएं विधवा एवं तलाकशुदा हैं, जो बच्चों की देखभाल करती हैं। वहीं बच्चे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
लाभ लेने हेतु नियम
सर्वप्रथम इस योजना का लाभ उन्हें बच्चों को दिया जाएगा, जिनकी आर्थिक स्थिति काफी दुर्बल हैं। इसके अलावा जिन बच्चों के पिता की मृत्यु हो चुकी हैं, उन्हीं बच्चों को लाभ दिया जाएगा।
हालांकि, एक परिवार में दो बच्चे इस योजना का लाभ ले सकते हैं और यह आर्थिक सहायता तब तक प्रदान की जाएगी। जब तक आपके बच्चे की उम्र 18 साल पूरी नहीं हो जाती हैं।
अगर आप शहर (City) में रहते हैं, तो आपकी वार्षिक इनकम 95 हजार रुपए से कम होनी चाहिए और वहीं ग्रामीण परिवारों की वार्षिक इनकम 72 हजार रुपए से कम होनी आवश्यक हैं।
ये होनी चाहिए पात्रता
लाभ प्राप्त करने के लिए आप बिहार राज्य के निवासी होने चाहिए और आपकी आयु 18 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा जिन बच्चों के पिता का निधन हुआ हैं, वहीं लाभ ले सकते हैं।
जिस बच्चे की उम्र 18 साल से कम है और वह अपने माता के साथ रहता हैं, वह बच्चा भी इस योजना का हिस्सा बनेगा। इसके अलावा बच्चों का और मां का संयुक्त बैंक अकाउंट होना जरूरी हैं।
किन-किन दस्तावेजों की पड़ेगी आवश्यकता
दरअसल, अगर आप Bihar Samajik Surksha Yojana के तहत हर महीने 4 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको आवश्यक दस्तावेजों के तौर पर बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए।
इसके अलावा पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, इनकम प्रमाण पत्र, मां के साथ जॉइंट खाता पासबुक, आवेदन करने वाले बच्चे का फोटो, मोबाइल नंबर (Mobile Number) और ईमेल आईडी (E-mail ID) होनी आवश्यक हैं।
ऐसे करें इस योजना में पंजीकरण
अगर आपको योजना का लाभ प्राप्त करना हैं, तो आपके पास ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज (Documents) होने जरूरी हैं। इसके बाद आपको अपने जिले के बाल संरक्षण इकाई के कार्यालय (Office) में जाना है वहां पर आवेदन करना है।
वहां पर जाकर इस योजना के पंजीकरण फार्म (Registration Form) में सभी जानकारी सही तरीके से दर्ज करके, आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर दें और वहां पर फॉर्म जमा कर दें। इस प्रकार से आप आवेदन कर सकते हैं।