Join Group

Ladli Behna Yojana: सरकार इन महिलाओं को दे रही हर महीने 1250 रुपए

Ladli Behna Yojana: राज्य में जितने भी गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं हैं, उन महिलाओं को अब से हर महीने आर्थिक सहायता के रूप में 1 हजार 250 रुपए की धनराशि मिलेगी। दरअसल, इस योजना का नाम लाडली बहना योजना हैं, जिसके अंतर्गत पात्र महिलाओं को हर महीने पैसे (Amount) दिए जाएंगे।

लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के माध्यम से महिलाओं को हमेशा के लिए आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा अब कोई भी महिला दूसरे व्यक्ति के ऊपर निर्भर नहीं रह पाएगी। क्योंकि, सरकार द्वारा महिलाओं को अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हर महीने ₹1,250 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

किंतु इस योजना का लाभ सिर्फ मध्य प्रदेश राज्य में रहने वाली महिलाएं प्राप्त कर सकती हैं। क्योंकि, वर्तमान में इस योजना को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। इस योजना की मदद से महिलाएं अपने परिवार का पालन पोषण भी करने में सक्षम होगी। अगर आपको भी हर महीने पैसे चाहिए, तो आपको आवेदन करना होगा।

क्या हैं लाडली बहना योजना के लाभ

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana) के अंतर्गत राज्य की गरीब महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं। इसके अलावा महिलाओं को पक्का घर बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए तक की आर्थिक मदद दी जाती हैं।

इस योजना के जरिए महिलाएं सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेगी और उन्हें किसी भी चीज की कमी नहीं पड़ेगी। आपको मिलने वाले पैसे आपके बैंक खाते (Bank Account) में जमा कर दिए जाते हैं। हालांकि, इस योजना (Scheme) का लाभ तलाकशुदा एवं विधवा महिलाएं भी ले सकती हैं।

ये पात्रता होनी आवश्यक

लाभ लेने हेतु आवेदक महिला मध्य प्रदेश राज्य की स्थाई होने चाहिए और उनकी न्यूनतम आयु 23 साल और अधिकतम आयु 60 साल के बीच होनी जरूरी है। परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी पर नहीं होना चाहिए।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके परिवार की वार्षिक इनकम 2 लाख 50 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर महिला विधवा या फिर तलाकशुदा हैं, तो उनके पास संबंधित प्रमाण पत्र होना जरूरी हैं।

किन दस्तावेजों की पड़ेगी आवश्यकता

मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना (Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana) के अंतर्गत हर महीने पैसों का लाभ लेना हैं, तो उसके लिए आपके पास आवेदन करते समय कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती हैं, जो आपके पास होने ही चाहिए।

आवश्यक दस्तावेजों (Important Documents) के तौर पर आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक, समग्र आईडी, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, यदि महिला विधवा हैं, तो आपको निराश्रित का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

ऐसे करें लाडली बहना योजना में आवेदन

Ladli Behna Yojana का आवेदन करने के लिए आपको पहले ऑफलाइन फॉर्म भरना होना अनिवार्य हैं। इसके बाद आपको आंगनवाड़ी या फिर ग्राम पंचायत से इस योजना से जुड़ा हुआ फार्म प्राप्त करना हैं।

इसके बाद आपसे पूछी गई सभी जानकारी डीटेल्स के साथ दर्ज करनी है और साथ में ऊपर जो दस्तावेज बताए हैं, उन दस्तावेजों को फॉर्म के साथ Attach कर दें। इस फॉर्म को  ग्राम पंचायत या फिर आंगनबाड़ी केंद्र में जमा कर दें।

इसके बाद कैंप प्रभारी द्वारा यह फॉर्म ऑनलाइन Submit किया जाएगा, जिसके बाद आपको एक रसीद मिल जाएगी। इसमें आपका आवेदन नंबर होगा और इस नंबर के जरिए आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment