LIC Jeevan Laabh Yojana: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों के लिए काफी अच्छी-अच्छी योजनाएं लॉन्च करती रहती हैं। जबकि, पॉलिसी खरीदने पर सेफ्टी और इसी के साथ सेविंग्स (Savings) दोनों का लाभ प्रदान करती हैं।
दरअसल, हम जिस पॉलिसी की बात कर रहे हैं उसका नाम एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Laabh Policy) हैं। इस प्लान में पैसे जमा करने के बाद आपको मैच्योरिटी पर सभी राशि एकमुश्त मिलती हैं। अच्छा रिटर्न प्राप्त करने के लिए आपको हर महीने निवेश करना होता हैं।
इस पॉलिसी के अंतर्गत निवेश करने के लिए निवेशक की आयु कम से कम 8 साल और अधिकतम 59 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आप इस प्लान को 16 साल, 21 साल और 25 सालों के लिए खरीद सकते हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु आर्टिकल अंतर्गत अंत तक पढ़ें।
क्या हैं जानें एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी
एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी प्लान (LIC Jeevan Laabh Policy Plan) यह एक नॉन लिंक्ड, प्रीमियम पे और फायदे के साथ आने वाला एक एंडोमेंट प्लान हैं। यदि आप इसमें निवेश (Investment) करते हैं, तो आपको सुरक्षा का लाभ (Benefits) मिलता हैं।
इसके अलावा अगर मैच्योरिटी के दौरान बीमा धारक की मृत्यु हो जाती हैं, तो ऐसे में पॉलिसी होल्डर द्वारा निवेश की गई सभी अमाउंट नॉमिनी को वापस की जाती हैं। जबकि, बीमा धारक जीवित रहने पर एलआईसी की तरफ से परिवार को Lumpsum Amount दी जाती हैं।
मिलेगी टैक्स में छूट
जीवन लाभ पॉलिसी में निवेश (Jeevan Laabh Policy Investment) करने के बाद बीमा धारक को इस पॉलिसी के अंतर्गत टैक्स में छूट मिलती हैं। इसका मतलब की आपको जितना भी ब्याज के रूप में पैसा मिलेगा, उस पर आपको एक रुपया भी देने की जरूरत नहीं होगी।
ध्यान दीजिए निवेशकों को इनकम टैक्स की धारा 80 सी के अंतर्गत और इसके साथ 10 D के अंतर्गत टैक्स में छूट मिलती हैं। परंतु आपको सालाना 1 लाख 50 हजार तक ही टैक्स में छूट मिलेगी। इसके अलावा आपको कई सारे मैच्योरिटी बेनिफिट (Maturity Benifit) भी मिलते हैं।
क्या हैं इस पॉलिसी की विशेषताएं
वैसे आप एलआईसी जीवन लाभ प्लान (LIC Jeevan Laabh Plan) 16 साल, 21 साल और 25 साल के लिए खरीद सकते हैं। इसके अलावा पॉलिसी होल्डर (Policy Holder) की मृत्यु होने के बाद नॉमिनी (Nominee) को बोनस के साथ कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं।
अगर आप रेगुलर 3 साल के लिए निवेश (Invest) करते हैं, तो आपको आगे चलकर लोन की सुविधा (Loan Service) उपलब्ध कराई दी जाती हैं। इसके अलावा आपको एक्सीडेंटल डेथ और डिसेबिलिटी बेनिफिट राइडर (Riders) का भी लाभ प्रदान किया जाता हैं।
ऐसे मिलेगा 54 लाख रुपए का लाभ
जैसे हमने आपके ऊपर बताया है कि, जीवन लाभ पॉलिसी लेने के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 18 तो अधिकतम 59 साल के बीच होनी चाहिए। उदाहरण के तौर पर यदि कोई निवेशक 25 साल की उम्र में इस जीवन लाभ पॉलिसी (Jeevan Laabh Policy) को खरीद लेता हैं।
तो उसे व्यक्ति को हर दिन 252 रुपए बचत करने होंगे। इसके अलावा आपको हर महीने 7 हजार 572 रुपए का प्रीमियम भरना होगा। इसी के हिसाब से आपको हर साल 90 हजार 867 रुपए का प्रीमियम भरना होगा। यानी कि, आपको इसमें लगभग 20 लाख रुपए जमा करने होंगे।
इसके बाद पॉलिसी परिपक्व होने के बाद बीमा धारक को 54 लाख रुपए तक की राशि मिलती हैं। इसके अलावा यदि इस पॉलिसी में निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर बोनस के साथ-साथ फाइनल एडिशनल बोनस का लाभ (Final Additional Bonus Benifits) भी मिलता हैं।
ध्यान दीजिए:- हम आपको निवेश करने की किसी भी प्रकार की सलाह नहीं दे रहे हैं। आपको इस आर्टिकल के जरिए केवल इस पॉलिसी से जुड़ी हुई जानकारी बताई गई हैं। यदि आपको यह पॉलिसी खरीदनी हैं, तो आप अपनी एक्सपर्ट से पुछकर खरीद सकते हैं।