LIC Jeevan Laabh Policy: यदि आपको ऐसी जगह अपने पैसे जमा करने है, जहां पर आपको बीमा भी मिल सके और मैच्योरिटी पर मोटा फंड भी मिल सकें तो ऐसी पॉलिसी भारतीय जीवन बीमा निगम में उपलब्ध हैं, जिसका नाम एलआईसी (LIC) जीवन लाभ पॉलिसी हैं।
जी हां आप इस पॉलिसी में मात्र 7 हजार 700 रुपए की बचत (Savings) करके 54 लाख से अधिक पैसे प्राप्त कर सकते हैं। वैसे आपको नीचे विस्तार से बताया गया है कि इतने सारे पैसे मैच्योरिटी पर कैसे मिल सकते हैं। जबकि इसका मैच्योरिटी पीरियड 16 से 25 साल तक होता हैं।
दरअसल, इस पॉलिसी को खरीदने के लिए निवेशकों की न्यूनतम आयु 8 साल और अधिकतम 59 साल के बीच होनी चाहिए। यह पॉलिसी खरीदने पर डेथ बेनिफिट (Death Benifits) का बड़ा फायदा मिलता हैं। यदि आप भी पॉलिसी खरीदना चाहते हैं, तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें।
पॉलिसी खरीदने पर मिलेंगे ये फायदे
एलआईसी कंपनी (LIC Company) आपको लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट Limited Premium Payment) ऑप्शन उपलब्ध कराती हैं। अगर कोई व्यक्ति की आयु 8 से 59 साल के बीच हैं, तो वह 10 साल, 13 साल या फिर 16 साल के लिए पॉलिसी खरीद (Buy Policy) सकता हैं।
आपको इसमें उच्च रिटर्न मिलता हैं, जो कहीं पर नहीं मिलता होगा। बीमा धारक 3 साल तक रेगुलर प्रीमियम का भुगतान करता हैं, तो उन्हें भविष्य में लोन की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाती हैं। बल्कि यह प्लान आपको डेट बेनिफिट की किस्तों में प्राप्त करने का विकल्प देती हैं।
क्या मिलेगी टैक्स में छूट
अगर आप एलआईसी जीवन लाभ प्लान (LIC Jeevan Laabh Plan) खरीदते हैं, तो आपको आयकर विभाग (Income Department) अधिनियम 1961 के नियम 80 सी के अंतर्गत और इसी के साथ 10D के तहत टैक्स 1 लाख 50 हजार रुपए तक टैक्स में छूट दी जाती हैं।
इसके अलावा मैच्योरिटी पर भी कई सारे बेनिफिट्स आपको मिलते हैं। अगर बीमा धारक (Policy Holder) अवधि तक जीवित रहता है और सभी भुगतान (Payment) करता हैं, तो आपको कुछ एडिशनल लाभ के अलावा एडिशनल बोनस (Bonus) भी मिलता हैं।
ये पॉलिसी कैसी काम करती हैं
जैसे हमने बताया है एलआईसी कंपनी की यह जीवन लाभ पॉलिसी को कम से कम 8 साल और ज्यादा से ज्यादा 58 साल के बीच आयु वाले लोग ही खरीद सकते हैं। यह प्लान लिमिटेड प्रीमियम पेइंग अनाउंसमेंट प्लान (Limited Premium Paying Announcement Plan) हैं।
किसी तत्कालीन की स्थिति में नॉमिनी को डेथ बेनिफिट सुनिश्चित करता है और इसके अलावा अगर बीमा धारक मैच्योरिटी तक जीवित रहता हैं, तो उन्हें मेच्योरिटी बेनिफिट प्रदान की जाती हैं। इसके अलावा पैसों की जरूरत पड़ने पर लोन (Loan) भी उपलब्ध कराया जाता हैं।
एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी कैसे खरीदें
जीवन लाभ पॉलिसी (Jeevan Laabh Policy) खरीदने के लिए आपको निकटतम एलआईसी के ऑफिस (LIC Office) में जाना हैं। इसके बाद आपको इस पॉलिसी से संबंधित आवेदन फॉर्म (Registration Form) प्राप्त कर लेना हैं, जिसके बाद आपको सभी डिटेल्स दर्ज करनी हैं।
अब आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेजों (Documents) को आवेदन पत्र के साथ जोड़ देने हैं और एलआईसी के कार्यालय में ही जमा करने हैं। इसके बाद आपको एक रसीद मिल जाएगी, जिसे आपको संभालकर रखनी होगी।
कैसे मिलेंगे 54 लाख रुपए
अगर आप 54 लाख रुपए जुटाने हैं, तो आपको न्यूनतम 25 साल तक पॉलिसी में लगातार निवेश करना होगा। इसके अलावा आपको 20 लाख रुपए की राशि बीमा को सेलेक्ट करना हैं। यानी कि, आपको हर साल पॉलिसी में 92 हजार 400 रुपए का प्रीमियम भरना होगा।
इसी हिसाब से आपको हर महीने 7 हजार 700 रुपए का प्रीमियम भरना होगा। अगर वहीं हर दिन की बात करें तो आप मात्र 256 रुपए बचत करने होते हैं। इसके बाद जब एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी परिपक्व हो जाएगी, तब आपको मैच्योरिटी पर 54 लाख 50 हजार रुपए मिलेंगे।