Join Group

LIC Jeevan Shiromani Plan: LIC का बेहतरीन प्लान, इतना करें निवेश मिलेंगे 1 करोड़ 34 लाख

LIC Jeevan Shiromani Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी‌ ने एक ऐसी योजना डिजाइन की हैं, जिसके अंतर्गत अगर आप सिर्फ 4 साल तक पैसे जमा (Money Deposit) करते हैं। तो आपको मैच्योरिटी (Maturity) पर 1 करोड़ रुपए तक का फंड (Fund) मिल सकता है।

जी हां दोस्तों सिर्फ 4 साल के लिए पैसे जमा करने पर आपको 1 करोड रुपए मिलते हैं। किंतु ध्यान दीजिए यह पॉलिसी केवल हाई नेटवर्थ (High Networth) वाले लोगों के लिए लॉन्च की गई है। मतलब की जिनकी आय काफी ज्यादा हैं, वहीं लोग यह पॉलिसी (Policy) खरीद सकते हैं।

1 करोड रुपए का फंड जुटाने के लिए एलआईसी जीवन शिरोमणि पॉलिसी (LIC Jeevan Shiromani Policy) में आपको 4 साल तक निवेश करना होगा। दरअसल, शिरोमणि स्कीम एक नॉन लिंक्ड प्लान हैं। हालांकि, आपको भी पॉलिसी खरीदनी है है, तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें।

इतनी उम्र वाले लोग खरीद सकते हैं पॉलिसी

जीवन शिरोमणि पॉलिसी प्लान (Jeevan Shiromani Policy Plan) में यदि आप कम फंड निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर करोड़ों रुपए की रकम मिलती हैं। अगर कोई निवेशक एक करोड़ रुपए से कम एश्योर्ड लेता हैं, तो उन्हें 4 साल तक निवेश करना होगा।

दरअसल, बीमा धारक जीवन शिरोमणि प्लान (Jeevan Shiromani Plan) में मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना के आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। हालांकि, इस पॉलिसी को खरीदने के लिए निवेशक की कम से कम आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।

पॉलिसी खरीदने पर मिलेंगे यह फायदे

एलआईसी जीवन शिरोमणि प्लान (LIC Jeevan Shiromani Plan) में निवेश करते हैं, तो पॉलिसी होल्डर को सर्वाइवल (Survival) का फायदा मिलता हैं। इतना ही नहीं बल्कि पॉलिसी टर्म के समय यदि बीमा धारक की मृत्यु हो जाती हैं, तो नॉमिनी को निश्चित सम इंश्योर्ड मिलता हैं।

जी हां दोस्तों अगर बीमा धारक (Policy Holder) की मृत्यु हो जाती हैं, तो नॉमिनी को तय अवधि के बाद जमा की गई राशि का भुगतान कंपनी द्वारा किया जाता हैं। इसके अलावा शिरोमणि पॉलिसी (Shiromani Policy) मैच्योर होने के बाद नॉमिनी को एकमुश्त राशि प्रदान की जाती हैं।

बस इतना करना होगा निवेश

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, शिरोमणि (Shiromani) पॉलिसी में साधारणतः सम एश्योर्ड (Sum Assured) 1 करोड़ रुपए तक हैं। तो इसके लिए पॉलिसी होल्डर को न्यूनतम 4 साल तक पैसे जमा (Deposit) करने होंगे।

इसके बाद ग्राहकों को रिटर्न मिलन शुरू हो जाएगा। इतना सारा फंड इकट्ठा करने के लिए बीमा धारक को हर महीने लगभग 61 हजार 438 रुपए जमा करने होंगे। जी हां आपके मासिक ₹61,438 रुपए निवेश (Invest) करने होंगे ‌

पॉलिसी खरीदने पर ऐसे मिलेंगे 1 करोड रुपए

अगर आपको यह पॉलिसी खरीदनी हैं, तो आपको उदाहरण के लिए गणित को समझा रहे हैं। एलआईसी केलकुलेटर (LIC Calculator) के अनुसार यदि कोई व्यक्ति 29 साल की उम्र में 20 साल के लिए पॉलिसी खरीदता हैं।

तो उसे टैक्स के साथ 61 हजार 438 रुपए तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा और वहीं दूसरे साल के बाद हर महीने 60 हजार 114 रुपए जमा करने होंगे, जिसके बाद आपको मैच्योरिटी पर ₹1,34,50,000 रुपए मिलेंगे।

Leave a Comment