LIC Jeevan Umang Policy: जीवन बीमा निगम ने एक ऐसी पॉलिसी लॉन्च की हैं, जिसके तहत निवेश करने पर आपको 100 साल की आयु तक कवर किया जाता हैं। जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही पढ़ा हैं। LIC की इस पॉलिसी में आपको 100 साल तक कवर किया जाता हैं।
दरअसल, एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी प्लान गैर लिंक्ड, सहभागी होने के साथ-साथ व्यक्तिगत संपूर्ण जीवन बीमा योजना हैं। इसमें निवेश करने के बाद आप डायरेक्ट मैच्योरिटी पर एकमुश्त राशि निकासी (Withdrawal) कर सकते हैं। इसके अलावा कई सारे अन्य लाभ भी मिलते हैं।
जैसे की अगर आप इस पॉलिसी में प्रीमियम का भुगतान लगातार निवेश करते हैं और अचानक से किसी कारण पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती हैं, तो ऐसे में पॉलिसी धारक (Policy Holder) द्वारा जितना भी पैसा जमा किया गया था, वह सभी नॉमिनी को वापस दिया जाता हैं।
ऐसी काम करती हैं जीवन उमंग पॉलिसी
एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी प्लान (LIC Jeevan Umang Policy Plan) का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए, यह पॉलिसी बीमा धारकों को फ्लेक्सिबल प्रीमियम भुगतान की अवधि चुनने के लिए अनुमति देती हैं। जैसे कि, आपको हर महीने ही पैसे भरने की जरूरत नहीं होती हैं।
आप मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना के आधार पर निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा निवेशकों को इस पॉलिसी के अंतर्गत आखिरी का अतिरिक्त बोनस (Bonus) का लाभ प्रदान किया जाता है। जबकि, जमा राशि का 8 प्रतिशत तक उत्तर जीविता लाभ हर साल दिया जाता हैं।
मिलेगी टैक्स में छूट
जी हां दोस्तों जीवन उमंग पॉलिसी में निवेश (Jeevan Umang Policy Investment) करने का सबसे बड़ा लाभ यह हैं कि, आपको इनकम टैक्स की धारा 80 सी के अंतर्गत टैक्स में छूट दी जाती हैं। इसके अलावा पॉलिसी खरीदने की तिथि से 100 साल तक जीवन कवर मिलता हैं।
एलआईसी की यह पॉलिसी खरीदने पर आपको गारंटी युक्त रिटर्न मिलता हैं। उदाहरण के लिए अगर आप नाबालिक बच्चों के नाम पर पॉलिसी खरीदते हैं, तो प्रीमियम भुगतान पॉलिसी धारक जीवित रहने के बाद भी पॉलिसी कवरेज हर साल उत्तरजीविता का लाभ प्रदान किया जाता हैं।
सिंगल प्लान में मिलेगा दोहरा फायदा
जी हां यदि आप इस पॉलिसी का सिंगल प्लान खरीदते हैं, तो आपको दोहरा लाभ मिलता है। यानी की यह पॉलिसी बंदोबस्ती और संपूर्ण जीवित इन दोनों का फायदा अपने पॉलिसी धारकों को प्रदान करती हैं। इसके अलावा आपको 100 साल होने तक बीमा (Insurance) कवर मिलता हैं।
इसी के साथ निवेशकों (Investor) को यह पॉलिसी खरीदने के लिए कई सारे विकल्प देती हैं। जैसे कि, आप 15 साल, 20 साल, 25 साल और 30 साल की पॉलिसी खरीद सकते हैं। यह भागीदारी का प्लान होने की वजह से आपको अन्य लाभ के अलावा बोनस का लाभ मिलता हैं।
मिलेगी लोन की सुविधा
अगर आप मौजूदा समय में या फिर भविष्य में उमंग पॉलिसी (Umang Policy) खरीदते हैं, तो आपको आगे चलकर लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती हैं। किंतु ध्यान दीजिए जमा राशि पर लिया जाने वाला सालाना ब्याज (Intrest) के 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
इसके अलावा इस पॉलिसी के अंतर्गत बढ़ी हुई सुरक्षा के लिए अतिरिक्त राइडर्स प्रदान किए जाते हैं। जैसे की एक्सीडेंटल डेथ और डिसेबिलिटी बेनिफिट राइडर्स, एलआईसी न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर्स, एलआईसी प्रीमियम वेयर बेनिफिट, राइडर कर लाभ प्रदान किया जाता हैं।
54 रुपए की बचत करके मिलेंगे सालाना 48 हजार रुपए
जी हां दोस्तों रोजाना सिर्फ 54 रुपए की बचत करते हैं, तो आप हर साल 48 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आप 25 साल की आयु में 6 लाख रुपए तक का सम एश्योर्ड 30 साल के लिए खरीदते हैं। तो ऐसे में आपको 54.6 रुपए की बचत करनी होती हैं।
यानी कि, आपको हर महीने 1 हजार 638 रुपए तक का प्रीमियम का भुगतान करना होता हैं, जिसके बाद जब आपकी आयु 55 साल पूरी हो जाती हैं। यानी आपकी पॉलिसी मैच्योर हो जाती है, तो आपको आने वाले 100 साल तक हर साल 48,000 की इनकम होती रहेगी।