I'm selling dotindia

LIC Jeevan Utsav Policy: 100 वर्ष की आयु तक हर साल मिलेंगे 1 लाख रुपए, बस इतना करना होगा निवेश

LIC Jeevan Utsav Policy: देश की बीमा कंपनी एलआईसी ने पिछले कुछ महीनों से पहले एक नई पॉलिसी को लांच किया हैं, जिसका नाम जीवन उत्सव पॉलिसी हैं। एलआईसी के इस प्लान में निवेश करने पर बीमा धारक को मैच्योरिटी पर गारंटी युक्त रिटर्न प्रदान किया जाता हैं।

यदि पॉलिसी की खासियत की बात करें तो पॉलिसी होल्डर को 10 प्रतिशत इनकम बेनिफिट (Income Benifits) का लाभ दे दिया जाता हैं। LIC Jeevan Utsav Policy में निवेश करने के लिए आपकी आयु न्यूनतम 8 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए।

इसके अलावा इस पॉलिसी के प्रीमियम (Premium) का भुगतान केवल 5 साल से लेकर 16 साल के बीच किया जा सकता हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की जितने भी लोग इसमें निवेश (Investment) करेंगे उनको न्यूनतम 5 लाख रुपए तक की बीमित राशि मिलती हैं।

मिलेगा डेथ बेनिफिट का लाभ

यदि आप इस पॉलिसी को खरीद कर नियमित रूप से निवेश करते हैं और अचानक किसी वजह से एक दिन बीमा धारक की मृत्यु हो जाती हैं, तो ऐसी स्थिति में निवेशक द्वारा जितना भी पैसा जमा (Money Deposit) किया गया हैं, वह सभी पैसा नॉमिनी को वापस किया जाता हैं।

इसके अलावा नॉमिनी (Nominee) को मृत्यु पर बीमा राशि (Insurance Amount) का लाभ की प्रदान किया जाता हैं। इसके साथ निवेशकों (Investors) भुगतान वैलिडिटी (Validity) के समय हर पॉलिसी साल के आखिरी में 40 प्रति हजार रुपए मूल बीमा राशि मिलती हैं।

मिलेगी पॉलिसी सरेंडर की सुविधा

जी हां दोस्तों अगर एलआईसी जीवन उत्सव प्लान (LIC Jeevan Utsav Plan) खरीदते हैं, तो आपको पॉलिसी सरेंडर करने की सुविधा मिलती हैं। किंतु ध्यान दीजिए आपको पॉलिसी सरेंडर करने की तभी सुविधा मिलती हैं, जब आपको निवेश करते हुए 2 साल पूरे हो जाते हैं।

इसके अलावा आपको लोन की सुविधा भी मिलती हैं। यदि आपको अचानक से पैसों की जरूरत पड़ती हैं, तो ऐसे में आप पॉलिसी के तहत लोन (Loan) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसी के साथ पॉलिसी धारक (Policy Holder) को 15 दिनों की फ्री लुक अवधी प्रदान की जाती हैं।

क्या है एलआईसी जीवन उत्सव पॉलिसी की विशेषताएं

एलआईसी की इस पॉलिसी में निवेश करने के कई सारी विशेषताएं हैं, जिनमें से आपको आजीवन सुरक्षा और इसके साथ सीमित प्रीमियम का भुगतान करने की सुविधा मिलती हैं। इसके अलावा पूरे जीवन भर कवरेज भी मिलता हैं। आप अपनी मर्जी के अनुसार फ्लेक्सी निवेश कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको 5 साल से लेकर 16 साल तक प्रीमियम का भुगतान करने की सुविधा मिलती हैं। लाभ पाने के लिए आप वैकल्पिक राइडर के बराबर सुरक्षा बढ़ा सकते हैं।‌ इस पॉलिसी की सबसे अच्छी विशेषताएं यह है कि, आपको आयकर विभाग की तरह टैक्स में छूट मिलती हैं।

ऐसे खरीदें जीवन उत्सव पॉलिसी

ऑनलाइन पॉलिसी (Online Policy) खरीदने के लिए आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और वहां पर जाकर होम पेज पर आपको अपनी निजी जानकारी दर्ज करनी हैं। जैसे की आयु, अवधि,‌ कवरेज और वैकल्पिक राइडर जैसे जरूरी जानकारी दर्ज करनी हैं।

इसके बाद आपको प्रीमियम, मूल बीमा राशि और गारंटी कृत अतिरिक्त जैसे लाभ देखते हैं। इसके बाद आपको पैरामीटर समायोजित करना हैं। यह सब कुछ होने के बाद आवश्यक दस्तावेजों (Document) को अपलोड करना है और नीचे सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं।

ऐसी मिलेगी ₹1,00,000 तक पेंशन

मान लीजिए अगर आप 25 साल की उम्र में एलआईसी जीवन उत्सव प्लान में न्यूनतम राशि 10 लाख रुपए तक का सम एश्योर्ड 12 साल की प्रीमियम पे टर्म के बराबर चुनते हैं, तो आपको इस पॉलिसी में 36 साल तक यानी की प्रीमियम पे टर्म 12 साल की अवधि प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

यानी की आपको जीएसटी के साथ हर साल 92 हजार 535 रुपए प्रीमियम भरना होगा। इसके बाद आपको कम से कम 38वें साल तक इंतजार करना होता है, तब जाकर आपको 100 साल तक जीवन उत्सव पॉलिसी के तहत हर साल 1 लाख रुपए तक की राशि प्रदान की जाएगी।

Leave a Comment