LIC Jeewan Tarun Policy: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जिसका नाम भारतीय जीवन बीमा निगम हैं। यह कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार की योजनाएं ऑफर करती हैं। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक हर प्लान मौजूद हैं, जिसमें निवेश करके अच्छी रकम प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे में जीवन बीमा निगम कंपनी ने एक खास प्लान की शुरुआत की हैं, जो खासतौर पर बच्चों के लिए हैं। दरअसल, इस प्लान का नाम जीवन तरुण पॉलिसी (Jeevan Tarun Policy) हैं। इस पॉलिसी (Policy) में निवेश करके मैच्योरिटी पर काफी जबरदस्त रिटर्न (Return) हासिल कर सकते हैं।
अगर आप ऐसे में अपने बच्चों के नाम पर पैसे जमा करने की सोच रहे हैं, तो आपको जीवन तरुण योजना पॉलिसी (Jeevan Tarun Policy Plan) में एक बार जरूर निवेश करके देखना चाहिए। हालांकि, इस योजना में निवेश (Invest) करने के लिए बच्चे की कम से कम आयु 90 दिन होनी चाहिए।
LIC Jeewan Tarun Policy Plan
यह योजना एक LIC कंपनी की लाइफ इंश्योरेंस सेविंग्स प्लान (Lige Insurance Savings Plan) हैं, जिसमें केवल बच्चों के नाम पर अकाउंट खुलकर निवेश किया जा सकता हैं। जबकि, बच्चों के नाम पर माता-पिता द्वारा एवं अभिभावक द्वारा ही अकाउंट (Account) खोला जा सकता हैं।
इस प्लान में निवेश करने के लिए बच्चों की न्यूनतम आयु 90 दिन और ज्यादा से ज्यादा 12 साल तक होनी चाहिए। 12 सबसे अधिक उम्र वाले बच्चे इस स्कीम (Scheme) में निवेश नहीं कर सकेंगे। हालांकि, कंपनी ने बच्चों की आवश्यकता के अनुसार पॉलिसी (Policy) को लॉन्च (Launch) किया हैं।
यह हैं इस प्लान की खासियत
एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी प्लान (LIC Jeevan Tarun Policy Plan) में निवेश करने पर दो तरह की सुविधा प्रदान की जाती हैं, जिनमें से सबसे पहले बच्चों को सेविंग्स प्लान के साथ बीमा सुरक्षा मिलता हैं। इसके अलावा आप अपने बच्चों की पढ़ाई से लेकर भविष्य तक निवेश कर सकते हैं।
इसके साथ बच्चों के माता-पिता इस प्लान (Plan) में तीन महीने मिलकर, 6 महीने मिलकर या फिर हर महीने इस प्लान का पेमेंट (Payment) कर सकते हैं। इसके अलावा आप हर साल एकमुश्त पेमेंट भी कर सकते हैं। देश के बच्चों के लिए LIC कंपनी (LIC Company) का यह प्लान सबसे अच्छा हैं।
इतना कर सकते हैं निवेश
अगर LIC जीवन तरुण स्कीम (LIC Jeevan Tarun Scheme) में निवेश करने की बात करें तो इसमें आप कम से कम 75 हजार रुपए जमा कर सकते हैं। अगर वहीं अधिकतम की बात करें तो आप जितनी चाहे, उतनी राशि जमा कर सकते हैं।
इसके लिए कोई भी लिमिट (Limit) तय नहीं की गई हैं। अगर आपको अपने बच्चों का आगे चलकर भविष्य उज्ज्वल करना चाहते हैं और मैच्योरिटी पर मोटी रकम हासिल करना चाहते हैं, तो आप आज से निवेश करना शुरू कर सकते हैं।
इस पॉलिसी की मुख्य विशेषताएं
सबसे पहले यह प्लान पार्टिसिपेंट लिमिटेड पे ट्रेडिशनल योजना हैं। इसके अलावा जब आपका बच्चा 20 साल का हो जाता हैं, तब आपको प्रीमियम का भुगतान करने की जरूरत होती हैं।
हालांकि, इस पॉलिसी का मैच्योरिटी पीरियड 25 साल का हैं। यानी कि यह पॉलिसी आपके बच्चे की पूरी उम्र 25 साल हो जाती हैं, तब आप जीवन तरुण पॉलिसी से अपने पैसे निकाल सकते हैं।
इसके अलावा निवेश करने के समय आपको अधिकतम दस्तावेजों की जरूरत नहीं लगती हैं। आपको केवल चिकित्सा का इतिहास और निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होती हैं।
ऐसे मिलेंगे 11 लाख रुपए
यदि आप जीवन तरुण पॉलिसी योजना 2024 में हर दिन पैसे बचा कर 259 रुपए जमा करते हैं, तो आपको प्रति साल 93 हजार 351 रुपए का भुगतान करना होगा।
8 साल में आपको 7,32, 38 रुपए का प्रीमियम भरना होता हैं। इसके बाद आपको निवेश की रकम पर 3 लाख 70 हजार 500 रुपए बोनस मिलता हैं। इस प्रकार आपको मैच्योरिटी पर 11 लाख से अधिक पैसे मिलेंगे।