Mazi Ladki Bahin Yojana List: हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने माझी लाडकी बहीण योजना (Mazi Ladki Bahin Yojana 2024) की शुरुआत की हैं, जिसके अंतर्गत महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता के रूप में 1 हजार 500 रुपए की मदद दी जाती हैं।
दरअसल, इस योजना के आवेदन फॉर्म 1 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक भर सकते हैं। लेकिन इसी दौरान अब तक जितनी भी महिलाओं ने इस योजना में आवेदन (Apply) किया हैं, उन सभी महिलाओं के नाम की लाभार्थी सूची (Beneficiary List) जारी कर दी गई हैं।
यदि आपको लाभार्थी सूची चेक (Beneficiary List Check) करनी हैं, तो आपको इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई हैं। जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के दिवस पर महिलाओं के खाते में 3 हजार रुपए की किस्त जारी करने वाली हैं।
Mazi Ladki Bahin Yojana 2024
इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य के गरीब एवं आर्थिक तंगी से परेशान महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं। इसके अलावा महिलाएं इस योजना का लाभ लेकर अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकती हैं।
Maharashtra Mazi Ladki Bahin Yojana 2024 के अंतर्गत सभी महिलाओं को हर साल 18 हजार रुपए की मदद प्रदान की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने 48 हजार करोड़ का बजट (Budget) निर्धारित किया हैं।
इस योजना के लाभ
महाराष्ट्र माझी लाडकी बहीण योजना (Maharashtra Mazi Ladki Bahin Yojana) का लाभ केवल गरीब महिलाओं को ही दिया जाएगा। इसके अलावा आर्थिक सहायता के रूप में हर महीने 1 हजार 500 रुपए दिए जाते हैं। इससे महिला की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
इसी के साथ आपको मिलने वाली राशि सीधे आपके बैंक खाते में डीबीटी (DBT) के जरिए ट्रांसफर (Transfer) की जाएगी। इसके अलावा महिला अपने परिवार का पालन पोषण भी कर सकेंगी। आप इस योजना (Scheme) के लिए घर बैठे आवेदन (Apply) कर सकते हैं।
इन दस्तावेजों की पड़ेगी आवश्यकता
इस योजना के अंतर्गत जिन महिलाओं को हर महीने पैसों का मुफ्त (Free) में लाभ प्राप्त करना हैं, तो इसके लिए आवेदन करते समय आपको कुछ निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ती हैं।
हालांकि, आपके पास जरूरी दस्तावेजों के तौर पर आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आवेदन नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक खाता पासबुक होना चाहिए।
ऐसे करें लाभार्थी सूची चेक
माझी लाडकी बहीण योजना की लाभार्थी सूची चेक करने के लिए आपको “Play Store” से नारी शक्ति दूत ऐप आपको “Download” करना हैं। इसके बाद आपको अपना “Registered Mobile Number” दर्ज करना हैं। इसके पश्चात आपके दिए गए नंबर पर “OTP” आ जाएगा।
इसे आपको दर्ज करके लॉगिन (Login) करना हैं। अब आपके मोबाइल (Mobile) पर वन टाइम पासवर्ड (One Time Password) प्राप्त होगा। इसके बाद आपको ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला, पिन कोड जैसी जानकारी (Information) दर्ज कर लेनी हैं।
अब आपके सामने इस ऐप का डैशबोर्ड (Dashboard) ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको क्षेत्र में जाकर Mazi Ladki Bahin Yojana को सेलेक्ट करके “Submit” बटन पर क्लिक करना हैं। इसके बाद आपके सामने लाभार्थी सूची (Beneficiary List) की लिंक दिखाई देगी।
इस लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद माझी माझी लाडकी बहीण योजना बेनिफिशियरी लिस्ट ओपन (Open) हो जाएगी। अब आपको इस सूची में अपना नाम चेक करना हैं। अगर आपका नाम आता है, तो आपको लाभ मिलेगा। यदि नहीं आएगा तो लाभ (Benifits) नहीं मिलेगा।