Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana: राज्य सरकार ने महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए माझी लाडकी बहीण योजना की शुरुआत की हैं। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने वित्तीय सहायता के रूप में 1 हजार 500 रुपए प्रदान किए जाते हैं।
इतना ही नहीं Mazi Ladki Bahin Yojana के तहत विधवा, तलाकशुदा और निराश्रित निवासी महिलाएं लाभ ले सकती हैं। वैसे इस योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं की आयु कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल के बीच होनी आवश्यक हैं।
माझी लाडकी बहीण योजना (Ladki Bahin Yojana) के तहत पैसों का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता हैं, जो आप दूत ऐप या फिर माझी लाडकी बहीण योजना की ऑफिशियल वेबसाइट (Mazi Ladki Bahin Yojana Official Website) पर कर सकते हैं।
क्या हैं जानें माझी लाडकी बहीण योजना
दरअसल, इस योजना को महाराष्ट्र सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा हैं। तो इसका पूरा लाभ (Benefits) केवल राज्य में रहने वाली महिलाएं ही ले सकती हैं। इस योजना की शुरुआत इसीलिए की गई हैं। ताकि महिलाओं को दूसरे व्यक्ति के ऊपर निर्भर रहने की जरूरत नहीं हो।
आप आवेदन करने के लिए निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र एवं CSC सेंटर में जा सकते हैं। परंतु ध्यान दीजिए आवेदन करते समय आपके पास महत्वपूर्ण दस्तावेज होने अनिवार्य हैं। इसके अलावा माझी लाडकी बहीण योजना का लाभ ग्रामीण एवं शहरी भागों में रहने वाली महिलाएं ले सकती हैं।
क्या होनी चाहिए पात्रता
यदि आप इस योजना के जरिए हर महीने आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप महाराष्ट्र राज्य की स्थाई होनी चाहिए। इसके अलावा आपकी न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 65 साल के बीच होनी चाहिए। यदि आपके घर कोई सरकारी नौकरी कर रहा हैं।
तो ऐसे में उन्हें लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा आपके परिवार की सालाना इनकम 2 लाख 50 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है और इसके साथ आपके परिवार में से कोई भी सदस्य विधायक (M. L. A.) नहीं होना चाहिए।
आपके पास होनी चाहिए ये दस्तावेज
महाराष्ट्र माझी लाडकी बहीण योजना (Maharashtra Mazi Ladki Bahin Yojana) के तहत हर महीने आर्थिक सहायता प्राप्त करनी हेतू महिलाओं के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना आवश्यक हैं। क्योंकि, आपको आवेदन करते समय जरूरत लगती हैं।
आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, लड़की बहन योजना का आवेदन फॉर्म और स्वयं घोषणा पत्र (हमी पत्र) होना चाहिए।
Mazi Ladki Bahin Yojana Online Apply कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना हैं। जिसके बाद आपको होम पेज पर अर्जदार लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना हैं। अब आपके सामने लॉगिन पेज (Login Page) खुल जाएगा।
अब आपको लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने हेतु Create Account पर क्लिक करना हैं। अब आवेदन पत्र (Registration Form) में जितनी भी जानकारी पूछी गई हैं, वह सही तरीके से दर्ज करें और ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों को जोड़ देना हैं।
यह सब कुछ होने के बाद आपको नियम एवं शर्तें स्वीकार करने हैं और नीचे दिए गए बॉक्स में कैप्चा कोड (Captcha Code) को दर्ज करना हैं। इसके बाद आपको नीचे दिए गए Sign Up बटन पर क्लिक करना हैं। तो आप इस तरह से इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
Nari Shakti Doot App से ऐसे करें आवेदन
इस एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन करने हेतु आपको प्ले स्टोर से नारी शक्ति दूत ऐप को डाउनलोड (Nari Shakti Doot App Download) करना हैं। अब आपके मोबाइल नंबर की सहायता से लॉगिन करना हैं। इसके बाद माझी लाडकी बहीण योजना के ऑप्शन को सेलेक्ट करना हैं।
अब आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म (Registration Form) ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको पूछी गई सभी जानकारी सही तरीके से दर्ज करनी है और दस्तावेजों को भी अपलोड करना है। इसके अलावा नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना हैं।