Mutual Fund SIP: आपने कई बार सुना होगा कि, म्यूचुअल फंड सही हैं। जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना है। आप इसमें मात्र 1 हजार रुपए निवेश करके करोड़पति बन सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, एसआईपी को म्युचुअल फंड की तरफ से चलाया जाता हैं।
यदि कोई व्यक्ति लंबी अवधि तक निवेश करके रखना चाहता हैं, तो उनके लिए यह बेहद अच्छा विकल्प हैं। SIP की खासियत यह है कि आप जितने लंबे समय तक पैसे जमा करेंगे, उतना ही तगड़ा रिटर्न आपको मिलता हैं और हां आप एसआईपी को मात्र 500 रुपए से शुरू कर सकते हैं।
म्युचुअल फंड की एसआईपी में निवेश (Mutual Fund SIP Investment) करने के लिए मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालाना का विकल्प दिया गया हैं। यानी कि, आप अपनी मुताबिक निवेश कर सकें। वैसे आप इसमें एक साल से लेकर 40 साल तक पैसे जमा कर सकते हैं।
बनाएं रखना होगा 10 से 15% स्टेप-अप
जी हां दोस्तों अगर आपको कम निवेश करके करोड़ों रुपए का फंड (Fund) जमा करना हैं, तो इसके लिए आपको स्टेप अप फॉर्मूला (Formula) का इस्तेमाल करना होगा। मान लीजिए आप शुरुआत में 1 हजार रुपए से एसआईपी में इन्वेस्टमेंट (SIP Investment) करते हैं।
तो आपको आगे चलकर यानी की 2 से 3 साल बाद स्टेप अप का फॉर्मूला आजमाना हैं। देखिए अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपकी सालाना इनकम बढ़ जाएगी। तो आपको दो से तीन साल बाद ₹1000 की एसआईपी को बढ़ाकर आपको 2 से 3 हजार रुपए कर देनी हैं।
यानी कि, भविष्य में आपकी जैसे-जैसे इनकम (Income) बढ़ेगी, वैसे वैसे आपको एसआईपी को बढ़ाना हैं। इसका यह फायदा होगा कि आपको एक करोड़ (Crore) से अधिक रुपए का फंड आसानी से मिल जाएगा। हालांकि, इसकी पूरी जानकारी आपको हो नीचे दी गई हैं।
कितने साल में बन जाएंगे करोड़पति
अब हम बात करते हैं आप Mutual Fund की एसआईपी के जरिए किस तरह से और कितने सालों में करोड़पति बन सकते हैं। देखिए SIP में निवेश करने का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि आप जितने लंबे समय तक निवेश करते हैं उतना ही जबरदस्त रिटर्न आपको देखने को मिलता हैं।
एसआईपी में निवेश करने के कुछ सालों बाद अगर आप हर महीने 2 हजार से 4 हजार रुपए तक की एसआईपी में निवेश करते हैं, तो आप सिर्फ 24 साल में 1 करोड रुपए से अधिक मुनाफा (Benifit) प्राप्त कर सकते हैं। वैसे आपको एसआईपी कैलकुलेटर के जरिए नीचे बताया गया हैं।
₹1,000 निवेश करने पर कितने सालों में बन जाएंगे करोड़पति
जी हां दोस्तों अगर आप स्टेप अप का फाॅर्मूला (Step Up Formula) इस्तेमाल भी नहीं करते हैं, तब भी आप 1 हजार रुपए का निवेश करके करोड़पति बन सकते हैं। मान लीजिए अगर आप कम पैसे भी कमाते हैं, तो आपको 1 हजार रुपए तक का हर महीने निवेश करना होगा।
इसके बाद भविष्य में आपको अनुमानित रिटर्न 15 प्रतिशत के हिसाब से मिलेगा। तो आपको 1 हजार रुपए की राशि लगातार 33 साल के लिए निवेश करनी होंगी। यानी कि, आपको 33 सालों तक 3.96 लाख रुपए जमा करने होंगे इसके बाद एक करोड़ से अधिक फंड आपको मिल जाता हैं।
स्टेप अप करके कम समय में ऐसे बन जाएंगे करोड़पति
उदाहरण के लिए अगर आप शुरुआत में 1 हजार रुपए से एसआईपी को चालू कर देते हैं, तो ऐसे में आपको आगे जाकर आपको अपनी इनकम के अनुसार एसआईपी को धीरे-धीरे बढ़ाना हैं। यानी आपको महीने की 3 से 4 हजार रुपए तक की SIP भरनी हैं, इससे ज्यादा नहीं भरनी हैं।
मान लीजिए आप मासिक 4 हजार रुपए की SIP लगातार 24 सालों के लिए भरते हैं, तो ऐसे में आपको इन 24 सालों में 11 लाख 52 हजार रुपए भरने होंगे। इसके बाद 15% रिटर्न के हिसाब से ₹1,01,20,160 रुपए मिलेंगे और मैच्योरिटी पर पूरी रकम ₹1,12,72,160 रुपए मिलेगी।