Mutual Fund SIP: एसआईपी में पिछले कुछ सालों से इतने लोग निवेश कर रहे हैं कि आप सोच नहीं सकते हैं। जुलाई महीने की बात करें तो निवेशकों ने 23 हजार करोड रुपए का निवेश (Investment) म्युचुअल फंड में किया हैं।
इस लिहाज से यदि आप भी एसआईपी (SIP) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इसमें आप अपने आय के हिसाब (Calculation) से निवेश (Investment) कर सकते हैं। अगर आप रोजाना 100 रुपए की भी बचत (Savings) करते हैं, तो आपको जबरदस्त रिटर्न (Return) मिलता हैं।
सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) में आप जितनी लंबी अवधि तक पैसे जमा करेंगे उतना ही शानदार मुनाफा होगा। क्युकी SIP में कम से कम अनुमानित रिटर्न 12% मिल जाता हैं, जबकि अधिकत्तम 22% से भी ऊपर का रिटर्न देखा गया हैं।
एसआईपी में निवेश करने पर मिलेंगे ये लाभ
म्युचुअल फंड की एसआईपी (SIP) में निवेश करने का फायदा यह है कि, आपको चक्रवृद्धि ब्याज (Compund Intrest) प्रदान किया जाता हैं। इसके अलावा अगर मार्केट ऊपर चला जाता है, तो आपको 12 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक का लाभ प्रदान किया जाता हैं।
इसी के साथ निवेशकों को इनकम टैक्स की धारा 80c के अंतर्गत टैक्स में छूट का लाभ मिलता हैं। जब शेयर मार्केट में गिरावट आती हैं, तो आप तुरंत एसआईपी को रोक सकते हैं और जब मार्केट (Share Market) में चढ़ावा आता है, तो आप फिर से एसआईपी को चालू कर सकते हैं।
एसआईपी के प्रकार
रेगुलर एसआईपी: आपको रेगुलर एसआईपी (Regular SIP) में आपके द्वारा चुनी गई तय अवधि में तय राशि निवेश करनी होती हैं। हालांकि, इसमें निवेशक मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालाना के आधार पर पैसे जमा कर सकते हैं।
फ्लैक्सिबल एसआईपी: अगर आप फ्लैक्सिबल एसआईपी (Flexible SIP) में निवेश करते हैं, तो आप इस ऑप्शन में कभी भी बदलाव कर सकते हैं। मतलब कि, आप जब चाहे तब एसआईपी की रकम को बढ़ा या फिर घटा सकते हैं।
100 रुपए निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलता हैं
निवेशकों को बता दे कि आपको म्युचुअल फंड एसआईपी कैलकुलेटर (Mutual Fund SIP Calculator) के माध्यम से गणित को समझाया है। उदाहरण के लिए अगर कोई व्यक्ति रोजाना 100 रुपए की सेविंग (Saving) करता हैं, तो वह हर महीने 3 हजार रुपए तक की बचत कर सकते हैं।
मान लीजिए आप हर महीने 3 हजार 30 सालों तक म्युचुअल फंड की एसआईपी में निवेश करते हैं, तो आपको पूरी रकम 10 लाख 80 हजार रुपए निवेश करनी होगी। जिसके बाद आपको 12% रिटर्न के हिसाब से 95 लाख 9 हजार 741 रुपए मिलेंगे और पूरी अमाउंट ₹1,05,89,741 मिलेगी।
500 रुपए निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलता हैं
अगर आप हर रोज 500 रुपए बचत करते हैं, तो इसके हिसाब से आप हर महीने 15 हजार रुपए बचत करते हैं। अगर यही राशि आप एसआईपी में सिर्फ 17 सालों के लिए निवेश करते हैं, तो आपको 17 साल तक 30 लाख 60 हजार रुपए निवेश करने होंगे।
इसके बाद आपको अनुमानित 12 प्रतिशत सालाना रिटर्न 69 लाख 58 हजार 812 रुपए मिलेगी। इसके बाद जमा की गई राशि और ब्याज मिलाकर मैच्योरिटी पर 1 करोड़ 18 हजार 815 रुपए तक की अमाउंट मिलती हैं।