Mutual Fund SIP: क्या आप SIP में पैसे निवेश करना चाहते हैं, यदि हाँ तो हम यहाँ जानेंगे की 1 हजार रुपये महीने की SIP से कितना रुपये बनाया जा सकता हैं, यानि की हम पूरी कैलकुलेशन बताने जा रहें हैं जिससे आपको यह पता चलेगा की 1 हजार की SIP से कितना रिटर्न मिलेगा।
ध्यान दीजिए SIP में न्यूनत्तम 100 रुपये से निवेश किया जा सकता हैं, जबकि आप अपने बजट के मुताबिक जितना इच्छा हो उतना रुपये निवेश कर सकते हैं, क्युकी जितना अधिक निवेश करेंगे उतना ज्यादा रिटर्न मिलेगा, इसलिए आप अपनी बजट के अनुसार SIP में इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं।
माँ लीजिए आप 500 रुपये म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करते हैं, और आगे चलकर 500 रुपये के बदले 1 हजार निवेश करना चाहते हैं, तो आसानी से कर सकते हैं, जी हाँ आप सही समझ रहें हैं आप कभी भी अपनी इनवेस्टमेंट अमाउन्ट को बढ़ा सकते हैं।
ऐसे काम करता है एसआईपी
एसआईपी एक ऐसा तरीका हैं, जिसके माध्यम से आप म्युचुअल फंड सीप में लगातार कम पैसे निवेश कर सकते हैं। यानी कि, यह एक तरह का सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान हैं। हालांकि, एसआईपी हर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं, जिनकी सैलरी कम हो या ज्यादा।
इसके अलावे जो निवेशक नियमित रूप से पैसे जमा करना चाहते हैं। इसमें ऐसा होता है कि, आपको अपने पसंदीदा के अनुसार म्युचुअल फंड को सेलेक्ट (Select) करना हैं। इसके बाद आपके निवेश (Invest) करने के लिए निवेश करने की राशि और अवधि को सेलेक्ट करना होता हैं।
उसके बाद आपने जितनी अवधि (Validity) और राशि (Amount) तय की है वह आपके खाते से हर महीने पैसे काट लिए जाते हैं और खुद-ब-खुद एसआईपी में जमा हो जाते हैं। हालांकि, आप 500 रुपए या फिर 1 हजार रुपए से पैसे जमा (Money Deposit) करना शुरू कर सकते हैं।
एसआईपी में निवेश करने पर मिलेंगे यह फायदे
अगर आप म्युचुअल फंड की एसआईपी (Mutual Fund SIP) में अपने पैसे जमा करते हैं, तो आपको जमा राशि पर कंपाउंड ब्याज का लाभ दिया जाता है और जितने लंबी अवधि तक पैसे जमा करेंगे उतना ही तगड़ा रिटर्न (Return) आपको मैच्योरिटी पर मिलता हैं।
आप एसआईपी में अपने मुताबिक यानी कि, Flexible निवेश कर सकते हैं। कोई भी निवेशक अपने हिसाब से अकाउंट (Account) को बंद कर सकता हैं। इसके अलावा मार्केट (Market) में गिरावट आती हैं, तो आप तुरंत एसआईपी को बंद भी कर सकते हैं।
1 हजार रुपये की SIP पर इतना मिलेंगे
अगर आप म्युचुअल फंड एसआईपी में निवेश (Mutual Fund SIP Investment) करना चाहते हैं, तो आपको म्युचुअल फंड एसआईपी कैलकुलेटर (Mutual Fund SIP Calculator) के माध्यम से गणित को समझाया हैं।
आप हर महीने 1 हजार रुपए 5 साल के लिए जमा करते हैं, तो आपको 5 सालों तक 60 हजार रुपए जमा करने होंगे। इसके बाद अनुमानित 12 फ़ीसदी ब्याज के हिसाब से आपको ₹22,486 मिलेंगे और पूरी अमाउंट ₹82,486 रुपए मिलेगी।
ध्यान दीजिए आप 5 साल से अधिक जैसे 10 साल, 15 साल, 20 साल के लिए जमा करते हैं और 1 हजार महीने निवेश करने के बजाय महीने के 5 हजार निवेश करते हैं तो लाखों रुपये प्राप्त कर सकते हैं।