PM Awas Yojana List: प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिनके पास रहने के लिए खुद का घर नहीं हैं, ऐसे लोगों को नया घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती हैं। इसके अलावा जो परिवार किसी कारण झोपड़पट्टी में रह रहा हैं, उनको भी लाभ (Benefits) मिलता हैं।
जिनके पास घर की मरम्मत करने के लिए पैसे नहीं हैं, वह लोग भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन (Apply) करके अपने घर की मरम्मत कर सकते हैं। हालांकि, आपको नया घर बनवाने के लिए तथा मरम्मत करने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए तक की राशि (Amount) दी जाती हैं।
दरअसल, आज हम जिस विषय पर बात कर रहे हैं। वह पीएम आवास योजना लिस्ट 2024 (PM Awas Yojana List 2024) के बारे में हैं। जिन-जिन लोगों ने कुछ दिनों पहले इस योजना में आवेदन किया हैं, तो आपकी लाभार्थी सूची ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं।
क्या हैं पीएम आवास योजना लिस्ट
पीएम आवास योजना लाभार्थी सूची (PM Awas Yojana Beneficiary List) को आपको कुछ चरणों का पालन करके चेक करनी होती हैं, जिसकी पूरी जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे बताई हैं। लाभार्थी लिस्ट के माध्यम से हमें यह पता चलता हैं कि, हमें लाभ मिला है या फिर नहीं।
अगर आप पीएम आवास योजना की लिस्ट चेक (PM Awas Yojana List Check) करते हैं और उसके बाद आपका नाम आता हैं, तो आपको नया घर बनवाने के लिए सरकार मदद करेगी। यदि आपका नाम नहीं आएगा, तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है और आपको लाभ नहीं मिलेगा।
इस योजना के लाभ और विशेषताएं
लाभार्थियों को इस योजना के अंतर्गत 20 सालों के लिए काफी कम ब्याज पर लोन (Loan) मिल जाता हैं। इसके अलावा जो लोग मैदान ही भागों में रहते हैं, उनको आर्थिक सहायता के रूप में 1 लाख 20 हजार रुपए मिलते हैं।
जबकि, पहाड़ी क्षेत्र (Area) में रहने वाले लोगों को 1 लाख 30 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं। यदि आप शौचालय का निर्माण करते हैं, तो आपको अलग से राशि दी जाती हैं।
ये होनी चाहिए पात्रता
योजना का लाभ लेने के लिए आप भारत देश के नागरिक होने चाहिए। इसके अलावा आपकी निकट कच्चा घर होना चाहिए। आवेदन करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
इसके अलावा आपके परिवार की वार्षिक इनकम 3 लाख रुपए से लेकर 6 लाख रुपए के बीच होनी चाहिए। अगर आवेदनकर्ता का नाम बीपीएल राशन कार्ड (Ration Card) में हैं, तो काफी अच्छा रहेगा।
ऐसे देखें पीएम आवास योजना की लाभार्थी सूची
प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी सूची चेक करने हेतु आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं। इसके बाद आपको होम पेज पर दिखाई दे रहे, “Awassoft” के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
इसके बाद “Menu” में जाकर “Report” के विकल्प पर क्लिक करना हैं, जिसके बाद नया पेज ओपन हो जाएगा। अब आपको Social Audit Reports (H) के क्षेत्र में जाकर “Beneficiary Details For Verification” विकल्प पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद आपके सामने “MIS Report” ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट (Select) करना हैं। अब आपके सामने इस योजना की लाभार्थी सूची (Beneficiary List 2024) ओपन हो जाएगी।