PM Awas Yojana: हर कोई व्यक्ति खुद का पक्का मकान बनवाना चाहता हैं। परंतु पैसों की तंगी से उनका सपना अधूरा रहता है। मौजूदा समय में देश में ऐसे कई सारे परिवार हैं, जो बिना घर के जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग कच्चे मकान में भी रह रहे हैं।
परंतु अब आपको सरकार द्वारा नया पक्का मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता (Financial Help) के रूप में 1 लाख 30 हजार रुपए तक की आर्थिक मदद की जाएगी। वैसे देखा जाएं तो अधिकतर लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और उनके पास ही रहने के लिए घर नहीं होता हैं।
इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना की शुरुआत की हैं, जिसके तहत गरीब परिवारों को तथा बेघरों को नया घर बनवाने के लिए पैसे दिए जाएंगे। यदि आपके पास भी घर नहीं हैं, तो इसके लिए आवेदन (Apply) करना होगा और आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा।
क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना
Pradhan Mantri Awas Yojana को भारत केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाता हैं। इस योजना के अंतर्गत जिनके पास रहने के लिए खुद का घर नहीं हैं, ऐसे परिवारों को नया घर बनवाने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यदि कोई बेघर परिवार ग्रामीण क्षेत्र में रहता हैं।
तो उन्हें 1 लाख 20 हजार रुपए तक की आर्थिक मदद दी जाती हैं। जबकि, जो परिवार पहाड़ी वाले इलाकों में रहता हैं, उनको 1 लाख 30 हजार रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जाती हैं। किंतु ध्यान दीजिए योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पास पहले से पक्का घर नहीं होना चाहिए।
कौन ले सकता हैं लाभ
लाभ लेने हेतु आवेदक की नागरिकता भारत देश की होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास कोई पहले से ही खुद का मकान नहीं होना चाहिए। अगर हैं, तो आपको लाभ नहीं दिया जाएगा। ध्यान दीजिए यदि आपके घर में कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी पर हैं।
तो ऐसे में आपको लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा परिवार में कोई भी सदस्य टैक्स भरने वाला नहीं होना चाहिए। यदि कोई परिवार कच्चे मकान में रहते हैं, तो उनको इस योजना का लाभ (Benefits) दिया जाएगा। जो लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, वह भी लाभ ले सकते हैं।
पड़ेगी इन दस्तावेजों की जरूरत
अगर आपको पीएम आवास योजना 2024 (PM Awas Yojana 2024) के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना हैं, तो इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए। जो आपको आवेदन करते समय काम आएंगे। हालांकि, हमने आपको पूरे दस्तावेज (Document) नीचे बताएं हैं।
दरअसल, आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास आवश्यक दस्तावेजों के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, आपका जॉब कार्ड, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर, बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card), आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए।
नया घर बनवाने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
नया घर बनवाने के लिए यदि आपको धनराशि चाहिए, तो इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाना है और उसके बाद होम पेज पर मेनू का विकल्प दिखाई देगा। अब आपको उसमें से Awaassoft के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक लिस्ट ओपन हो जाएगी, जिसमें से Data Entry का विकल्प सेलेक्ट करना हैं। अब नया पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमें आपको Data Entry for AWAAS के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। अब आपको अपने राज्य और जिले को सेलेक्ट करना हैं।
सिलेक्ट करने के बाद Continue के बटन पर क्लिक करें। अब आपको यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना है और लॉगिन के बटन पर क्लिक करना हैं। अब आपके सामने Beneficiary Registration Form खुल जाएगा। जिसमें आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी हैं।
ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें और अंत में नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना हैं। आपको जो लास्ट कॉलम की जानकारी दिखेगी यह आप Concern Office में भर सकते हैं। हालांकि, आप इस तरह से इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।