Join Group

PM Skill Loan Scheme: सरकार दे रही 1.5 लाख रुपए तक लोन, यहाँ से करें अप्लाई

PM Skill Loan Scheme: भारत सरकार द्वारा शुरू की गई स्किल लोन योजना के अंतर्गत अभ्यर्थियों को लोन दिया जाता हैं। स्कीम में औद्योगिक प्रशिक्षण, पॉलिटेक्निक या फिर शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल या फिर विश्वविद्यालय से कॉलेज में सिखने वाले अभ्यर्थी लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा जो उम्मीदवार राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, राज्य कौशल मिशन, सेक्टर स्किल काउंसिल, राज्य कौशल निगम जैसे कौशल का प्रशिक्षण (Training) प्राप्त करने के लिए इच्छुक हैं, वह प्रधानमंत्री स्किल लोन योजना (Pradhanmantri Skill Loan Yojana) के अंतर्गत लोन ले सकते हैं।

दरअसल, अभ्यर्थी कौशल स्किल योजना (Kaushal Skill Loan Yojana) के अंतर्गत 5 हजार रुपए से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपए तक लोन प्राप्त कर सकते हैं। यदि कोई भी अभ्यर्थी कोर्स (Course) एवं नई स्किल सीखने के लिए लोन लेना चाहता हैं, तो वह इस योजना (Scheme) में आवेदन कर सकता हैं।

क्या हैं पीएम कौशल स्किल योजना

अगर कोई युवा नया कौशल सीखने के लिए लोन लेना चाहता हैं, तो उन्हें इस योजना के अंतर्गत 1.5 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता हैं। यदि आप इस योजना से लोन लेते हैं, तो आपको केवल 1.5 प्रतिशत ब्याज दर मिल जाता हैं।

अगर अवधि की बात करें तो आप इस लोन को चुकाने के लिए 3 साल से लेकर 7 साल तक का समय दिया जाता हैं। इस योजना के अंतर्गत आप जितना लोन लेते हैं, उसी हिसाब से आपको लोन (Loan) चुकाने के लिए समय दिया जाता हैं।

कौशल लोन योजना के लाभ एवं विशेषताएं

इस योजना के अंतर्गत अभ्यर्थियों (Students) को अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता हैं, जो काफी कम ब्याज (Intrest) पर आपको मिलता हैं। इसके अलावा अगर 50 हजार रुपए तक लोन लेते हैं।

तो आपको लोन चुकाने के लिए 3 साल तक का समय दिया जाता है। 50 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक का लोन लेने पर आपको 5 साल तक की अवधि (Validity) दी जाती है। जबकि, 1 लाख से ज्यादा लोन लेने पर 7 साल का समय दिया जाता हैं।

पीएम कौशल लोन योजना के लिए पात्रता

जिन भी अभ्यर्थियों को इस योजना के तहत लोन लेना है, वह भारत देश का नागरिक होना चाहिए। इसके अलावा इस स्कीम का लाभ सिर्फ स्टूडेंट ही ले सकते हैं।

इसके अलावा आवेदन करने वाला अभ्यर्थी गरीब परिवार से होना चाहिए और उनकी सालाना आय 1 लाख 50 हजार रुपए से कम होनी चाहिए।

पॉलिटेक्निक सेक्टर कौशल, राज्य कौशल मिशन, औद्योगिक प्रशिक्षण या फिर राज्य कौशल निगम जैसे प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थियों को ही लोन दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री कौशल लोन योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

यदि कोई आवेदक इस योजना के जरिए प्रशिक्षण के लिए लोन लेना चाहता हैं, तो उनके पास आधार कार्ड, चालू मोबाइल नंबर और पैन कार्ड होना चाहिए।

इसके पश्चात आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, संस्थान में प्रवेश लेने का प्रमाण पत्र और पाठ्यक्रम से संबंधित दस्तावेज होने चाहिए।

ऐसे करें कौशल लोन योजना के लिए आवेदन

कौशल लोन योजना (Kaushal Loan Yojana) में आवेदन करने हेतु आपको इस योजना का आवेदन फाॅर्म प्राप्त करना हैं, जो आप कौशल पंजीकरण केंद्र के आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) में जितनी जानकारी पूछी गई है, वह भरनी है और आवश्यक दस्तावेजों (Documents) को अटैच करके एप्लीकेशन को जमा कर देना हैं।

Leave a Comment