I'm selling dotindia

PM Svanidhi Yojana: सरकार दे रही 50 हजार रुपए लोन, साथ में मिलेंगे फ्री सब्सिडी

PM Svanidhi Yojana: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत देश के आम व्यापारी तथा रेहडी लगाने वाले लोगों के लिए लोन प्रदान कर रही हैं। इस लोन का इस्तेमाल नागरिक अपना स्वयं का बिजनेस (Business) शुरू करने के लिए या फिर बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) के अंतर्गत लोन उन्हें ही उपलब्ध कराया जाएगा, जो छोटे व्यापारी हैं, वैसे इस योजना का लाभ मध्यम वर्ग के लोग भी ले सकते हैं। दरअसल, आपको सरकार द्वारा 50 हजार रुपए तक का लोन उपलब्ध किया जाता है।

लोन लेने पर आपको सब्सिडी का लाभ भी प्रदान किया जाता हैं। किंतु आपको लोन लेने पर तभी सब्सिडी का लाभ मिलेगा, जब आप समय से पहले लोन चुकाते हैं। अवधि के पहले लोन चुकाने पर आपको 7 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जाती हैं।

इस योजना का उद्देश्य

पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत जो लोग अपना खुद का व्यापार (Business) शुरू करना चाहते हैं, उन लोगों को लोन (Loan) की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाती हैं। इसके अलावा इस योजना का उद्देश्य रेहडी पटरी वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाना हैं।

जिससे कि, सभी लोग अपना कुछ व्यापार करके अपनी जिंदगी अच्छे से व्यतीत कर सकें। जब कोविड-19 आया था। तब सभी लोगों का जो धंधा हैं, बंद पड़ गया था और उसके बाद किसी ने भी अपना व्यापार को शुरू नहीं किया और इसका कारण सिर्फ पैसा हैं।

तो इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (Pradhan Mantri Svanidhi Yojana) की शुरुआत की और जिन लोगों को महामारी के कारण व्यापार बंद करना पड़ा था, उन लोगों को लोन देकर फिर से व्यापार शुरू करने का प्रोत्साहन देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है।

क्या है इस योजना के लाभ

सरकार स्ट्रीट वेंडर्स (Street Vendors) को व्यापार शुरू करने के लिए बिना गारंटी का लोन देती है। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति समय से पहले लोन चुकाएगा, उन्हें सरकार की तरफ से 7% सब्सिडी (Subsidy) प्रदान की जाएगी।

अगर कोई व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत पहले की समय पर जमा करता हैं, तो उनको दूसरी किस्त के अंतर्गत 20 हजार रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा आपके पेनल्टी भी नहीं देनी पड़ेगी।

स्वनिधि योजना के अंतर्गत सिर्फ छोटे व्यापारियों को लोन उपलब्ध कराया जाता हैं। आप इस लोन को सिर्फ 12 महीने के अंदर चुका सकते हैं और दूसरी किस्त 18 महीने में चुका सकते हैं।

इस योजना की पात्रता

इस योजना का लाभ सिर्फ भारत देश के नागरिक जो रेहडी पटरी लगाकर अपना गुजारा करते हैं, उन्हें ही मिलेगा। इसके अलावा लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक के पास स्ट्रीट वेंडिंग का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

अगर आपके साथ ऐसा हुआ कि वेंडिंग का प्रमाण पत्र या फिर पहचान पत्र नहीं मिला हैं, तो ऐसी स्थिति में आप प्रोविजनल वेंडिंग सर्टिफिकेट (Provisional Vending Certificate) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये आवश्यक दस्तावेज चाहिए

यदि आपका कोविड-19 महामारी में आपका धंधा बंद पड़ा था और आप इस योजना के अंतर्गत अपनी व्यापार को चालू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपकी निकट दस्तावेज होनी जरूरी हैं।

दरअसल, आवेदक के पास आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक आय प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र, ULB द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए। 

ऐसे आवेदन करें मिलेंगे लोन

आपको इसके लिए पीएम स्वनिधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना हैं। इसके बाद होम पेज पर आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड डालना है और रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करना हैं। इसके बाद लोगों के बटन पर क्लिक करना हैं। अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।

इसके पश्चात आपके ऊपर दिए गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको आवेदन पत्र की प्रिंट आउट लेनी हैं। इस प्रकार आप आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment