Punjab FD Scheme: अगर आपको कम समय में बंपर रिटर्न हासिल करना हैं, तो आप देश की सबसे बड़ी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में निवेश कर सकते हैं। जी हां अब आप पीएनबी जैसे बैंक में भी पैसे बचत (Savings) करके तगड़ा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।
दरअसल, हम जिस योजना की बात कर रहे हैं उसका नाम पीएनबी एफडी स्कीम (PNB FD Scheme) है, जिसमें देश के कोई भी आम नागरिक एवं वरिष्ठ नागरिक निवेश कर सकते हैं। इसमें खास बात यह है कि आपको लंबी अवधि तक पैसे जमा (Deposit) करने की जरूरत नहीं होती है।
पीएनबी एफडी ब्याज दरें 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पीएनबी एफडी की ब्याज (PNB FD Interest) दरें 22 अगस्त 2024 को अपडेट की गई हैं। यदि कोई निवेशक 1 साल के लिए पैसे जमा करता है, तो आपको 6.80 फ़ीसदी सालाना ब्याज प्रदान किया जाता हैं।
अगर वहीं आप 3 सालों के लिए पैसे निवेश (Money Investment) करते हैं, तो आपको 7 प्रतिशत ब्याज दे दिया जाता हैं। हालांकि, अगर आप चार और पांच सालों के लिए पीएनबी बैंक में एफडी करते हैं, तो आपको 6.50 फ़ीसदी तक ब्याज मिलता हैं।
आम नागरिकों को मिलता हैं इतना ब्याज
उदाहरण के लिए अगर कोई व्यक्ति 365 दिनों के लिए एफडी स्कीम में निवेश करता हैं, तो उनको 8.20 प्रतिशत ब्याज मिलता हैं। वहीं व्यक्ति 444 दिनों तक राशि जमा करता हैं, तो उन्हें 8.50% ब्याज मिलता हैं।
445 दिनों से लेकर 18 महीनों तक निवेश करने पर आपको 8.20 फ़ीसदी के हिसाब से ब्याज प्रदान किया जाता हैं। वहीं आप 2 साल से लेकर 887 दिनों के लिए पैसे जमा करते हैं, तो आपको 8 प्रतिशत ब्याज दिया जाता हैं।
वरिष्ठ नागरिकों को मिलता है इतना ब्याज
मान लीजिए यदि वरिष्ठ नागरिक 365 दिनों के लिए इस स्कीम में पैसे जमा करता हैं, तो आपको 8.70 इस द ब्याज दर मिलता हैं। जबकि, वहीं 444 दिनों के लिए निवेश करते हैं, 9 प्रतिशत तक ब्याज प्रदान किया जाता है।
445 दिनों से लेकर 18 महीनों के लिए निवेश करने पर 8.70 फ़ीसदी ब्याज के हिसाब से पैसे मिलेंगे। अगर वरिष्ठ नागरिक 2 साल से लेकर 887 दिनों तक पैसे जमा करते हैं, तो आपको 8.50 प्रतिशत ब्याज प्रदान किया जाएगा।
ऐसे खोलें पीएनबी एफडी का अकाउंट
इसके लिए आपको PNB Bank की मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है और अकाउंट बनाकर Login करना है। इसके बाद फिक्स डिपाॅजिट का विकल्प सेलेक्ट करना हैं, जिसके बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाएगा।
जिसमें पूछी गई सभी निजी जानकारी सही तरीके से दर्ज करनी है और आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और पैन कार्ड जैसे e-KYC दस्तावेजों को Scan करके अपलोड करना हैं। इसके बाद फॉर्म को Submit कर देना हैं।
5 लाख जमा करने पर मिलेंगे इतने पैसे
अगर आपको पंजाब नेशनल बैंक की FD Scheme के अंतर्गत पैसे जमा करने हैं, तो आपको उदाहरण देकर हिसाब को अच्छी तरह से समझाया गया है। मान लीजिए आप 5 सालों के लिए 5 लाख रुपए जमा करते हैं।
तो आपको 6.50 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 1 लाख 90 हजार 210 रुपए ब्याज के तौर पर निवेशकों को मिलेंगे। अगर वहीं मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि की बात करें तो आपको पूरी रकम ₹6,90,210 रुपए मिलेगी।