Post Office Best Scheme: पोस्ट ऑफिस में कई सारी स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme) चलाई जा रही हैं। जिसमें एक पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम भी हैं। अगर आप इस स्कीम में 3200 रुपए जमा (Deposit) करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर 2 लाख रुपए से अधिक अमाउंट मिलेगी।
जी हां अगर आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) में 3 हजार 200 रुपए जमा करते हैं, तो आपको 2 लाख रुपए से ज्यादा मिलेंगे। इस स्कीम की खासियत यह है कि, आरडी स्कीम में निवेश करने पर निवेशकों को 6.7 फ़ीसदी के हिसाब (Calculation) से ब्याज प्रदान किया जाता हैं।
इसके अलावा आपको चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) का भी फायदा मिलता है। इसी के साथ आपको अन्य कई सारे लाभ भी मिलते हैं। यदि आपको अधिक जानकारी चाहिए, तो आर्टिकल अंत तक पढ़े।
मिलेगा 50 प्रतिशत तक लोन
यदि आप पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office Recurring Deposit Scheme) में निवेश करना शुरू कर देते हैं और आगे जाकर आपको पैसों की अचानक से जरूरत पड़ती हैं, तो ऐसी अवस्था में आप लोन (Loan) ले सकते हैं।
जी हां दोस्तों पैसों की जरूरत पड़ने पर आप जमा राशि (Money Deposit) का 50 प्रतिशत तक लोन लोन निकाल सकते हैं। अगर निवेशक लगातार 3 साल तक निवेश (Investment) करते हैं, तो आपको प्रीमेच्योर क्लोजर की सुविधा भी मिलती हैं।
क्या हैं इस योजना की खासियत
अगर कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Recurring Deposit Scheme) में निवेश करता है, तो उन्हें आयकर विभाग (Income Tax) की धारा 80 सी के अंतर्गत 1 लाख 50 हजार रुपए तक की छूट मिलती हैं।
इसके अलावा निवेशक डाकघर की स्कीम में सिर्फ 100 रुपए से निवेश कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा जितने चाहे, उतने पैसे निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा नाबालिक बच्चों के नाम पर भी अकाउंट खोला जा सकता हैं।
एक व्यक्ति अपने नाम पर जितने चाहे उतने अकाउंट खोल सकता हैं। हालांकि, इसमें तीन लोग मिलकर भी जॉइंट अकाउंट (Joint Account) खोल सकते हैं। इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizen) भी अकाउंट खोल सकते हैं।
कैसे खोलें आरडी स्कीम का अकाउंट
अगर आपको पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme) का अकाउंट खोलना हैं, तो इसके लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना है और वहां से आरडी स्कीम अकाउंट का फाॅर्म (Form) प्राप्त करना हैं।
इसके बाद आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे आवश्यक दस्तावेजों (Important Documents) को आवेदन पत्र के साथ अटैच करना है और पोस्ट ऑफिस में जमा कर देना हैं।
3200 जमा करने पर कितना मिलेगा रिटर्न
अगर आप पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपाॅजिट योजना (Post Office Recurring Deposit Yojana) में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको आरडी कैलकुलेटर के जरिए गणित को समझाया है। मान लीजिए आप हर महीने 3200 रुपए जमा करते हैं।
तो आपको पांच सालों में कुल 1 लाख 92 हजार रुपए जमा होंगे, जिसके बाद आपको 6.7 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 36 हजार 370 रुपए मिलेंगे और पूरी रकम (Amount) 2 लाख 28 हजार 370 रुपए मिलेगी।