Post Office Kisan Vikas Patra: अगर आप अपने पैसों को डबल करना चाहते हैं, तो आप पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र में निवेश कर सकते हैं। जी हां दोस्तों डाकघर द्वारा चलाई जा रही यह योजना एक स्मॉल बचत योजना हैं, जिसके तहत कोई भी अकाउंट खोल सकता हैं।
दरअसल, पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र (Post Office Kisan Vikas Patra) में किसान भाई पैसे जमा कर सकते हैं। किंतु इसके अलावा देश के तमाम नागरिक भी अपना पैसा जमा कर सकता हैं। हालांकि, इसमें आप न्यूनतम राशि 1 हजार रुपए भी जमा कर सकते हैं।
अगर वहीं अधिकतम की बात करें तो इसके लिए कोई सीमा नहीं रखी गई है। यानी की आप अपने मुताबिक कितने भी पैसे जमा कर (Money Deposit) सकते हैं। निवेश (Investment) करने पर निवेशकों को काफी आकर्षित ब्याज (Interest) भी प्रदान किया जाता हैं।
क्या होती हैं किसान विकास पत्र योजना
किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) एक तरह का प्रमाण पत्र रहता हैं, जो आपको निवेश करने के बाद पोस्ट ऑफिस द्वारा दिया जाता हैं। इसमें आपको एकमुश्त राशि निश्चित समय के लिए जमा करनी होती हैं, जिसके कुछ समय बाद आपको मैच्योरिटी पर डबल पैसा मिलता हैं।
किंतु ध्यान दीजिए आपको डबल पैसे करने हैं, तो आपको 114 महीनों तक निवेश करना होगा। मतलब कि, यह योजना एक तरह की लॉन्ग टर्म वाली योजना (Long Term Scheme) हैं। हालांकि, यह योजना उन निवेशकों के लिए फायदेमंद हैं। जो जोखिम नहीं लेना चाहता हैं।
मिलेगी सुरक्षा की गारंटी
जी हां दोस्तों यदि आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) में पैसे जमा करते हैं तो आपके पैसे बिल्कुल सुरक्षित रहते हैं और साथ में आपको मैच्योरिटी पर गारंटीड रिटर्न (Guaranteed Return) भी मिलता हैं। क्योंकि, यह योजना सरकारी (Government) हैं।
इसके बाद जब आपके Invest करते हुए 114 महीने पूरे हो जाते हैं। तब उसके बाद अंत में आपको सभी राशि प्रमाण पत्र पर जारी की जाती हैं। जो आपके द्वारा जमा किए गए पैसों पर सुरक्षा प्रदान करती हैं। इसके अलावा आपको ऐसे कई सारे अन्य लाभ भी प्रदान किए जाते हैं।
मिलेगी प्री-मेच्योर विड्रॉल की सुविधा
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र में निवेश (Post Office Kisan Vikas Patra Investment) करने पर आपको प्रीमेच्योर विड्रॉल (Premature Withdrawal) की सुविधा प्रदान की जाती हैं। किंतु तभी दी जाती हैं, जब आपको निवेश करते हुए 2 साल और 6 महीने पूरे हुए हैं।
दोस्तों ध्यान दीजिए समय से पहले में पैसे निकालने के लिए कुछ शर्तें लागू होती हैं, जिनमें से सबसे पहले कोर्ट के आदेश पर मैच्योरिटी से पहले पैसे विड्रॉल किया जा सकते हैं। इसके अलावा जब केवीपी होल्डर की मृत्यु हो जाती हैं, उस समय प्री-मेच्योर विड्रॉल करने की सुविधा मिलती हैं।
मिलती हैं केवीपी अकाउंट ट्रांसफर की सुविधा
दोस्तों, एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को केवीपी अकाउंट ट्रांसफर (KVP Account Transfer) कर सकता हैं। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा हैं, अगर केवीपी होल्डर (KVP Holder) की मृत्यु हो जाती हैं, तो ऐसी अवस्था में इस अकाउंट को नॉमिनी (Nominee) को ट्रांसफर किया जा सकता हैं।
इसके अलावा कोर्ट (Court) के जरिए अगर किसी व्यक्ति का चुनाव किया जाता हैं, तो ऐसे में अकाउंट ट्रांसफर किया जाता हैं। एक व्यक्ति जॉइंट होल्डर से दूसरी जॉइंट होल्डर को केवीपी का अकाउंट (KVP Account) आसान तरीके से ट्रांसफर किया जा सकता हैं।
ऐसे होंगे आपके पैसे डबल
पैसे डबल करने के लिए आपको सबसे पहले आसपास के पोस्ट ऑफिस में जाना हैं और वहां पर जाकर संबंधित फॉर्म को प्राप्त करके उसमें जानकारी दर्ज करनी है और केवाईसी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ जोड़ देना है और निश्चित राशि भी जमा कर देनी हैं।
उदाहरण के लिए अगर आप 1 लाख रुपए जमा करते हैं, तो आपको 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज दर के हिसाब से पैसे मिलते हैं। डबल पैसे करने के लिए आपको 114 महीनों तक इंतजार करना होगा। यानी की 9 साल 5 महीने के बाद आपके पैसे डबल हो जाएंगे।