Post Office Kisan Vikas Patra Scheme: पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही डबल मनी स्कीम जिसका नाम किसान विकास पत्र योजना हैं, जिसमें किसान ही नहीं बल्कि भारत देश के सभी नागरिक पैसे डिपाॅजिट (Money Deposit) कर सकते हैं। आप जितने पैसे निवेश करेंगे उसका डबल पैसा मिलेगा।
किसान विकास पत्र स्कीम (Kisan Vikas Patra Yojana) में निवेश (Investment) करने पर निवेशकों को 7.5 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से पैसे मिलते हैं। हालांकि, आपके द्वारा निवेश किए गए पैसे डबल (Double) करने हैं, तो इसके लिए आपको 114 महीनों तक पैसे डिपाॅजिट करने होते हैं।
इसके अलावा केवीपी स्कीम का अकाउंट (KVP Scheme Account) आप बैंक या फिर डाकघर में खोल सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आप इस स्कीम में 25 हजार रुपए निवेश करते हैं, तो जब आपका अकाउंट परिपक्व को हो जाएगा। तब आपको 25 हजार रुपए के 50 हजार रुपए मिलते हैं।
KVP स्कीम में मिलेंगे ये लाभ
किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) में निवेश करने पर निवेशकों को एफडी (FD) में जितना निवेश करने पर ब्याज मिलता है, उतना ब्याज मिलता है और इसी के साथ कंपाउंड ब्याज भी मिलता है। जिससे कि, निवेशकों को काफी तगड़ा रिटर्न मिलता हैं।
आप इस योजना में न्यूनतम राशि (Amount) 1 हजार रुपए जमा कर सकते हैं। अगर आपको अपने द्वारा निवेश किए गए पैसों को डबल करना है, तो इसके लिए आपको 115 महीनों तक निवेश करना होता हैं। इसके अलावा आपके पैसे बिल्कुल सुरक्षित रहते हैं।
किसान विकास पत्र स्कीम के लिए पात्रता
अगर आप किसान विकास पत्र खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आप भारत देश के नागरिक होना चाहिए। इसके अलावा ट्रस्ट (Trust) किसान विकास पत्र में भी अपना योगदान दे सकते हैं।
हालांकि इसमें NRI या फिर हिंदू अविभाजित परिवार किसान विकास पत्र में निवेश नहीं कर सकते हैं। इसमें निवेश करने के लिए निवेदक की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
ऐसे खोले ऑनलाइन किसान विकास पत्र स्कीम का अकाउंट
वैसे देखा जाएं तो आप ऑफलाइन के माध्यम से भी किसान विकास पत्र को खरीद सकते हैं। ऑनलाइन पत्र खरीदने हेतु आपको बैंकिंग या फिर इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर चले जाना हैं।
इसके बाद होम पेज पर KVP Form-A Download करना हैं। अब आपको किसान विकास पत्र को सेलेक्ट करना हैं। अब आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा, जिसमें संपूर्ण निजी जानकारी दर्ज करनी हैं।
इसके बाद आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदान पहचान पत्र, और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ जोड़ देना हैं। अब आपको राशि का भुगतान चेक या फिर नगद राशि के माध्यम से करना हैं।
अगर निवेशक (Investor) इस स्कीम में डिमांड ड्राफ्ट (Demand Draf) , पे ऑर्डर या फिर चेक (Check) के जरिए भुगतान नहीं करते हैं, तो आपको तुरंत किसान विकास पत्र का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
ऐसे खोले ऑफलाइन किसान विकास पत्र स्कीम
इसके लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस (Post Office) में जाकर किसान विकास पत्र फॉर्म-ए प्राप्त करना हैं। इसके बाद आपसे पूछी गई सभी जानकारी डिटेल्स (Details) के साथ भरनी है।
अगर आप एजेंट (Agent) के माध्यम से निवेश करते हैं, तो आपको फॉर्म ए-1 भरकर जमा करना है। इसके बाद केवाईसी प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ जोड़ दें।
इसके बाद आपको जितनी राशि इस में निवेश करनी है, वह जमा करें और साथ में आवेदन पत्र और दस्तावेजों (Documenta) को भी जमा कर दें। इस प्रकार से आप किसान विकास पत्र खरीद सकते हैं।