Post Office MSSC Scheme: महिलाओं के लिए विशेषता भारतीय डाकघर द्वारा एक योजना चलाई जा रही हैं, जिसका नाम महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (Mahila Samman Bachat Praman Patra) योजना हैं। जिसके तहत आप इसमें एकमुश्त राशि जमा कर सकते हैं।
यकीन मानिए अगर आप इसमें एक बार पैसे जमा करते हैं, तो आपको सिर्फ दो सालों में काफी ज्यादा पैसे मिलेंगे। हालांकि, इसमें पैसे निवेश करने की लिमिट दी गई है। यानी कि, आप MSSC स्कीम में न्यूनतम राशि 1 हजार और वहीं अधिकतम राशि 2 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (Mahila Samman Saving Certificate) में आपको सिर्फ 2 साल तक ही निवेश करना होता हैं। गौर कीजिए इस स्कीम (Scheme) में केवल भारत देश में रहने वाली महिलाएं एवं लड़कियां ही पैसे जमा (Money Deposit) कर सकती है।
जान लीजिए निकासी के नियम
पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम (Post Office Mahila Samman Saving Certificate Scheme) में यदि कोई महिला निवेश (Investment) करती हैं, तो उन्हें मैच्योरिटी पीरियड से पहले पैसे निकासी (Money Withdrawal) करने की अनुमति दी जाती हैं।
महिलाओं को बता दे की आपको यह सुविधा तभी उपलब्ध करा दी जाती हैं, जब आपको निवेश (Invest) करते हुए पूरे 1 साल हुए हैं। यदि आपको 1 साल पूरे हो जाते हैं, तो आप इस अकाउंट (Account) से जमा राशि का 40 प्रतिशत तक का पैसा निकाल सकते हैं।
मिलेगा इतना ब्याज
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्कीम में निवेश करने पर महिलाओं को 7.5% सालाना ब्याज दिया जाता है। वैसे आपको बता दे कि, यह ब्याज 3 महीने मिलाकर जमा किया जाता हैं। अगर मैच्योरिटी की बात करें तो आपको इसमें केवल 2 सालों के लिए ही निवेश करना होता हैं।
इसके अलावा अगर किसी अकाउंट होल्डर की किसी वजह से मृत्यु हो जाती हैं, तो ऐसे में खाताधारक (Account Holder) द्वारा जितना भी पैसा जमा किया गया हैं। वह सभी नॉमिनी को वापस दिया जाता है और पैसे निकालने के बाद नॉमिनी चाहे तो अकाउंट को बंद भी कर सकता हैं।
निवेश करने से मिलेगी टैक्स में छूट
जी हां अगर आप इसमें निवेश करते हैं, तो आपको आयकर विभाग की धारा 80c के अंतर्गत कम से कम 1 लाख 50 हजार रुपए तक की टैक्स में छूट मिलती हैं। इससे यह फायदा मिलता है कि, आपको जितना ब्याज (Intrest) मिलेगा पर 1 रुपया भी टैक्स (Tax) नहीं लगेगा।
ध्यान दीजिए जब आपको निवेश (Investment) करते हुए पूरे 2 साल हो जाते हैं और जब पैसे निकालने का समय आ जाता हैं, तो आपको पोस्ट ऑफिस में फॉर्म (Form) 2 जमा करना होगा और वही समय से पहले पैसे निकालते हैं, तो आपको फॉर्म 3 को जमा करना होता हैं।
ऐसे मिलेंगे 2 लाख 32 हजार रूपए
महिला सम्मान बचत पत्र योजना के अंतर्गत निवेश करना चाहती हैं, तो आपको पोस्ट ऑफिस एमएसएससी कैलकुलेटर (Post Office MSSC Scheme Calculator) के अनुसार गणित को समझाया हैं। मान लीजिए आप दो सालों के लिए 2 लाख पर जमा करते हैं।
तो आपको 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज दर के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं। यदि कोई महिला ₹1,00,000 जमा करती है, तो उन्हें मैच्योरिटी पर 1.16 लाख रुपए जमा करने होंगे। वहीं ₹2,00,000 जमा करते हैं, तो आपको पूरी रकम 2 लाख 32 हजार 44 रुपए मिलते हैं।
कैसे खोलें महिला सम्मान बचत पत्र का अकाउंट
एमएसएससी का अकाउंट खोलने के लिए आपको नजदीकी भारतीय डाकघर में जाना है और वहां से फॉर्म 1 को प्राप्त कर लेना है और उसमें जितनी भी जानकारी आपसे पूछी गई है वह सभी डिटेल्स के साथ भर देनी हैं।
अब आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और नवीनतम दो पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन पत्र के साथ जोड़ देने हैं। इसके बाद आपको आप रकम चेक या फिर नगद कॅश के माध्यम से भर सकते हैं। इस तरह से आप खाता खोल सकते हैं।