Post Office PPF Scheme: भारतीय डाकघर द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें से पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम भी हैं। इस स्कीम के अंतर्गत देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता हैं। हालांकि, अधिकतर लोग पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ में निवेश करना पसंद करते हैं।
जी हां दोस्तों पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम (Post Office PPF Scheme) में लोग निवेश करना इसीलिए पसंद करते हैं। क्योंकि, इसमें पैसा जमा करने पर आपके पैसे सुरक्षित रहते हैं और इसके अलावा मैच्योरिटी पर गारंटीड रिटर्न (Guaranteed Return) भी मिलता हैं।
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (Post Office Public Provident Fund Scheme) में 7.1 प्रतिशत तक का आकर्षित ब्याज दिया जाता हैं। जबकि, आपको कंपाउंड ब्याज का लाभ भी प्रदान किया जाता हैं। अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल अंतर्गत पढ़ें।
500 रुपए से निवेश कर सकते हैं शुरू
जी हां दोस्तों आप पब्लिक प्रोडक्ट फंड स्कीम का अकाउंट (Public Provident Fund Scheme) मात्र 500 रुपए से खोल सकते हैं। जबकि, अधिकतम की बात करें तो आप हर साल 1 लाख 50 हजार रुपए तक की राशि जमा (Money Deposit) कर सकते हैं।
जिन लोग निवेश करना चाहते हैं किंतु आर्थिक स्थिति सही न होने के वजह से वह निवेश (Invest) नहीं कर पाते हैं। परंतु आप 500 रुपए से पैसे डिपाजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इस स्कीम के जरिए जितना भी ब्याज मिलेगा, उस पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना पड़ेगा।
मिलती हैं लोन की सुविधा
अगर आप पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम (PPF Scheme) में निवेश करते हैं और आपको भविष्य में अचानक से पैसों की आवश्यकता पड़ती हैं, तो ऐसी अवस्था में आपके द्वारा निवेश की गई राशि से लोन प्राप्त कर सकते हैं। जी हां दोस्तों आपको लोन की सुविधा दी जाती हैं।
इसके अलावा आपको समय से पहले पैसे निकालने की सुविधा भी दी जाती हैं। किंतु ध्यान दीजिए आप समय से पहले तभी पैसे निकासी कर पाएंगे जब आपको पीपीएफ स्कीम अकाउंट (PPF Scheme Account) में निवेश करते हुए लगातार 5 साल से अधिक समय हुआ हैं।
मिलेंगे यह खास लाभ
पब्लिक प्रोडक्ट फंड में निवेश (Investment) करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80c के अंतर्गत 1 लाख 50 हजार रुपए तक की छूट मिलती हैं। इसके अलावा कंपाउंड ब्याज का लाभ प्रदान किया जाता है। निवेशक अपने मुताबिक किसी भी व्यक्ति को नॉमिनी बना सकता हैं।
इसके अलावा अगर आपको मैच्योरिटी तक पैसे जमा नहीं करने हैं, तो इसके लिए प्री-मेच्योर विड्रॉल की सुविधा भी दी जाती हैं। इसके अलावा अचानक से पैसों की जरूरत पड़ने पर आप लोन भी ले सकते हैं। हालांकि आप विशेष परिस्थितियों में पीपीएफ का खाता बंद कर सकते हैं।
ऐसे खोलें पीपीएफ अकाउंट
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (का अकाउंट खोलने के लिए आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना है और वहां से पीएफ रजिस्ट्रेशन फॉर्म (PPF Scheme Registration Form) को प्राप्त कर लेना है जिसके बाद पूछी गई सभी जानकारी सही तरीके से दर्ज करनी हैं।
उसके बाद पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे ई केवाईसी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती हैं। हालांकि आपको यह डॉक्यूमेंट आवेदन पत्र के साथ जोड़ देना हैं। अब आपको पोस्ट ऑफिस (Post Office) में फॉर्म को जमा कर देना हैं।
ध्यान दीजिए अकाउंट खोलते समय आपको जितनी भी राशि निवेश करनी है, वह ड्राफ्ट या फिर चेक के माध्यम से कर सकते हैं। यानी कि, आप राशि का भुगतान चेक एवं ड्राफ्ट के जरिए माध्यम से किया जा सकता है। दोस्तों इस प्रकार से आप इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
25 हजार जमा करें मिलेंगे इतने पैसे
अगर दोस्तों अगर आप पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको एक उदाहरण पीपीएफ स्कीम कैलकुलेटर (PPF Scheme Calculator) के जरिए समझाया हैं। मान लीजिए आप हर साल ₹25000 हजार रुपए जमा करते हैं।
तो आपको 15 साल तक निवेश करना होगा। तो इन 15 साल में आप 3 लाख 75 हजार रुपए जमा कर सकते हैं। इसके बाद 7.1 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 3 लाख 3 हजार 35 टोटल ब्याज मिलेगा। जबकि पूरी अमाउंट 6 लाख 78 हजार 35 रुपए मिलेगी।