Post Office PPF Scheme: भारतीय डाकघर की लोकप्रिय स्कीम जिसका नाम हैं पब्लिक प्रोडक्ट फंड, इस स्कीम के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति पैसे जमा कर सकता हैं और रिटर्न के मामले में ये काफी बेहतरीन स्कीम हैं, जी हां आप पीपीएफ स्कीम का नाम सुना ही होगा।
पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही PPF Scheme में आप कम फंड निवेश करके मोटा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। क्योंकि, इस स्कीम में निवेश करने पर निवेशकों को टैक्स नहीं देना पड़ता हैं। यानी कि, PPF स्कीम में निवेश किए हुए पैसे पर मिलने वाली ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
मेच्योरिटी पीरियड की बात करें तो आपको 15 साल तक लगातार निवेश करना होता हैं, जिस पर आपको 7.1% के हिसाब से ब्याज दिया जाता हैं बल्कि कंपाउंड ब्याज प्रदान किया जाता है। इसके अलावा पैसे जमा करने पर आपको इनकम टैक्स के अंतर्गत टैक्स (Tax) में छूट मिलती है।
पीपीएफ अकाउंट खोलने के लाभ
सबसे पहले आपके पैसे बिल्कुल सुरक्षित रहते हैं। जबकि, निवेश करने पर गारंटीड रिटर्न (Return) भी मिलता हैं। इसके अलावा पैसा जमा करने पर 7.10 प्रतिशत ब्याज प्रदान किया जाता हैं। इसके पश्चात आप सिर्फ 500 रुपए से निवेश (Investment) करना शुरू कर सकते हैं।
इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का हैं। परंतु फिर भी आप समय से पहले पीपीएफ का अकाउंट बंद कर सकते हैं। इसके अलावा प्री-मैच्योर विड्रॉल की सुविधा भी मिलती हैं। निवेश करने के 3 साल बाद आपको लोन की सुविधा (Loan Service) का लाभ भी मिलता हैं।
अकाउंट खोलने के लिए योग्यता एवं शर्तें
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (Public Provident Fund Scheme) में स्वरोजगार, नौकरी पेशा और पेंशन होगी जैसे अन्य भारतीय नागरिक पीपीएफ (PPF) का अकाउंट खोल सकते हैं। इसके अलावा आपको स्कीम में जॉइंट खाता खुलने की सुविधा उपलब्ध करके नहीं दी गई है।
इसके अलावा नाबालिक बच्चों का खाता भी खोला जा सकता है। किंतु नाबालिक बच्चों का अकाउंट माता-पिता या फिर कानूनी अभिभावक द्वारा ही खोला जा सकेगा अन्यथा नहीं। हालांकि, पोस्ट ऑफिस द्वारा एनआरआई (NRI) को पीपीएफ में निवेश करने की अनुमति नहीं दी गई हैं।
ऐसे खोलें पीपीएफ का अकाउंट
Public Provident Fund Scheme खोलने के लिए आपके नजदीकी डाकघर में जाना है और वहां पर जाकर फॉर्म लेना हैं, जिसमें आपसे पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी है। इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों के तौर पर आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड जोड़ देना हैं।
इसके बाद आप फॉर्म को पोस्ट ऑफिस (Post Office) में जमा कर दें और आपको सालाना जितनी राशि डिपॉजिट (Amount Deposit) करनी है, उतनी निश्चित राशि आपको जमा कर देनी हैं। हालांकि, आप राशि का भुगतान (Payment) ड्राफ्ट एवं चेक के जरिए कर सकते हैं।
ऐसे करें पीपीएफ अकाउंट में ऑनलाइन पैसा जमा
जी हां दोस्तों जब आपको पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) में राशि का भुगतान करना होता हैं, तब आप स्कीम के खाते में ऑनलाइन पैसे डिपाॅजिट कर सकते हैं। इसके लिए आपको IPPB App को Download करना है और साथ ही साथ सेटअप (Set-up) भी कर देना हैं।
अब पोस्ट ऑफिस की DOP के सर्विस पर नेविगेट करना है और उस खाते का प्रकार सेलेक्ट करना हैं, जिसे आप एक्सेस (Access) करना चाहते हैं। इसके बाद पीपीएफ अकाउंट नंबर और DOP कस्टमर आईडी दर्ज करनी है और Pay के ऑप्शन पर क्लिक करके वेरीफाई कर लेना हैं।
12 हजार जमा करने पर मिलेंगे 3 लाख 25 हजार 457 रुपए
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम 2024 (Post Office Public Provident Fund Scheme 2024) के अंतर्गत पैसे डिपाॅजिट करना चाहते हैं, तो आपको पीपीएफ कैलकुलेटर (PPF Calculator) के जरिए समझाया हैं। यदि आप महीने दर महीने 1 हजार यानि की साल के 12 हजार रुपए जमा करते हैं।
तो आपको 15 सालों तक लगातार 1 लाख 80 हजार रुपए तक का निवेश हो जाएगा, जिसके बाद आपको 7.10 प्रतिशत ब्याज (Interest) दर के हिसाब (Calculation) से 1 लाख 45 हजार 457 रुपए मिलेंगे और मैच्योरिटी पर पूरी रकम 3 लाख 25 हजार 457 रुपए दी जाएगी।