Post Office RD Account: डाकघर द्वारा चलाई जा रही पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम यह मासिक योजना है। यानी कि, आप हर महीने अपने पैसे बचत करके जमा कर सकते हैं। अगर आप नौकरी करते हैं, तो आप अपनी सैलरी (Salary) में से कुछ पैसे बचा कर निवेश कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office Recurring Deposit Scheme) में निवेशक हर महीने न्यूनतम राशि 100 रुपया जमा कर सकता हैं। हालांकि, अधिकतम की कोई भी लिमिट नहीं रखी गई है। आप हर माह अनलिमिटेड (Unlimited) मनी निवेश कर सकते है।
डाकघर की स्कीम में पैसे डूबने का कोई चांस नहीं होता हैं, क्युकी डाकघर सरकारी बैंक हैं, और 100 फीसदी गारंटिड रिटर्न देती हैं, ऐसे में आप पोस्ट ऑफिस की इस आरडी स्कीम में आज से अपना खाता खोलकर निवेश करना शुरू कर सकते हैं।
क्या हैं आरडी स्कीम
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit) स्कीम जिसे अधिकतर लोग आरडी स्कीम (RD Scheme) के नाम से जानते हैं। इसमें आप हर महीने पैसे जमा कर सकते हैं और चक्रवृद्धि ब्याज के जरिए मैच्योरिटी पर तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
इसमें निवेश (Investment) करने पर निवेशकों को 6.70 प्रतिशत ब्याज दिया जाता हैं। बल्कि आपको आरडी स्कीम के अंतर्गत प्री-मेच्योर अकाउंट क्लोजर (Premature Account Closer) की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके अलावा लोन की सुविधा भी दी जाती हैं।
कितनी है आरडी स्कीम की अवधि
वैसे देखा जाएं तो पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम नौकरी पेशा वर्ग के लिए काफी फायदेमंद साबित होती हैं। क्योंकि इसमें अपनी सैलरी का कुछ प्रतिशत हिस्सा ही निवेश करने की जरूरत होती हैं। अगर आपको भी स्कीम में Invest करना हैं, तो आपको लगातार पैसे जमा करने होंगे।
अगर मेच्योरिटी पीरियड की बात करें तो आप कम से कम 5 सालों के लिए पैसे जमा (Money Deposit) कर सकते हैं। अगर वहीं अधिकतम की बात करें तो आप 10 साल तक निवेश कर सकते हैं। हालांकि, हम जितने अधिक समय के लिए निवेश करेंगे उतना ही तगड़ा रिटर्न आपको मिलेगा।
ऐसी स्थिति पर लग सकता हैं जुर्माना
कई बार ऐसा हो सकता है कि, आप किसी कारण से पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में पैसे जमा (RD Scheme Money Deposit) नहीं कर पाते हैं। मान लीजिए अगर आप लगातार 6 महीने तक पैसे जमा नहीं करते हैं, तो आपका अकाउंट बंद हो जाता हैं।
जी हां 6 महीनों तक पैसे जमा नहीं करते हैं, तो पोस्ट ऑफिस द्वारा आपका अकाउंट बंद किया जाता हैं। किंतु आप 2 महीने के भीतर आरडी के खाते (RD Account) को फिर से चालू कर सकते हैं। ध्यान दीजिए अगर आप 6 महीने तक पैसे जमा नहीं करते हैं, तो आपका परमानेंटली अकाउंट क्लोज भी हो सकता हैं।
ऐसे खोलें आरडी स्कीम का अकाउंट
सबसे पहले अगर आप आरडी स्कीम के अंतर्गत पैसे जमा करना चाहते हैं, तो आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना हैं। इसके बाद आरडी स्कीम का रजिस्ट्रेशन फाॅर्म (RD Scheme Registration Form l) प्राप्त करके उसमें पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी हैं।
इसके बाद आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, एड्रेस प्रूफ और दो पासपोर्ट साइज फोटो को आवेदन पत्र के साथ जोड़ देना हैं और उसके बाद पोस्ट ऑफिस में जमा करना है। इसके अलावा निश्चित राशि भी जमा करनी हैं। तो आप इस तरह से आरडी स्कीम का अकाउंट खोल सकते हैं।
4200 जमा करो 3 लाख रुपए मिलेंगे
अगर कोई व्यक्ति रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Recurring Deposit Scheme) में पैसे जमा करना चाहते हैं, तो उनको पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के अंतर्गत हिसाब (Calculation) समझाया है। अगर आप हर महीने 4 हजार 200 रुपए जमा करते हैं।
तो आपको लगातार पांच सालों के लिए 2 लाख 52 हजार रुपए निवेश करने होंगे। इसके बाद आपके निवेश की गई राशि और ब्याज मिलकर पूरे पैसे 2 लाख 99 हजार 736 रुपए मिलते हैं। यानी की लगभग 3 लाख रुपए मैच्योरिटी पर मिलते हैं।