Post Office RD Scheme: पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही सबसे लोकप्रिय योजना जिसका नाम रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Recurring Deposit Scheme) है। इस स्कीम में देश के लाखों करोड़ों लोग अपने पैसे जमा (Deposit) कर रहे हैं।
आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम (Post Office Scheme) में मात्र 100 रुपए से निवेश कर सकते हैं और अधिकतम की बात करें तो आप जितना चाहे उतना पैसा निवेश कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए कोई लिमिट नहीं रखी गई हैं।
आरडी स्कीम में निवेश (RD Scheme Scheme) करने पर निवेशकों को 6.70 फ़ीसदी ब्याज के हिसाब से मेच्योरिटी पर पैसा दिया जाता हैं। किंतु ध्यान दीजिए आपको अच्छा मुनाफा प्राप्त करने के लिए 5 सालों तक लगातार निवेश करना होगा।
मिलेगी लोन की सुविधा
जो लोग पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office Recurring Deposit Scheme) में अपने पैसे निवेश करेंगे, उनको आगे जाकर लोन (Loan) की सुविधा (Service) दी जाती हैं। आप लोन का लाभ (Benifits) तभी प्राप्त कर सकेंगे।
जब आपको निवेश(Investment) करते हुए पूरे 1 साल हुए हो। हालांकि, आपको इस स्कीम के जरिए जमा राशि (Amount) का 50 प्रतिशत लोन निकाल सकते हैं। इसके अलावा आपने जितना लोन निकाला है, वह फिर से किस्तों में जमा कर सकते हैं।
यह हैं पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के फायदे
इस स्कीम में निवेश करने पर निवेशकों को कंपाउंड ब्याज का लाभ मिलता है और साथ में ब्याज की गिनती हर 3 महीने पर की जाती हैं। इसके अलावा यदि आप पांच सालों तक पैसे जमा करते हैं, तो आपको काफी तगड़ा रिटर्न (Return) मिलता हैं।
इसके अलावा मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता हैं। अगर आप 3 साल तक लगातार पैसे (Money) जमा करते हैं, तो आपको प्री-मेच्योर क्लोजर की सुविधा भी दी जाती है। इसके बाद आपको नॉमिनी (Nominee) की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी जाती हैं।
एक व्यक्ति कितना अकाउंट खोल सकता है
अगर आप पोस्ट ऑफिस (Post Office Account में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं, तो आप सिंगल अकाउंट एक से अधिक कितने भी खोल सकते हैं। हालांकि, इसमें तीन लोग मिलकर जॉइंट अकाउंट (Joint Account) ओपन कर सकते हैं।
छोटे बच्चों के नाम पर भी अकाउंट खोलने की सुविधा दी गई है। बच्चे के नाम अकाउंट माता-पिता एवं अभिभावक द्वारा ही खोला जा सकेगा। जब आपके बच्चे की उम्र 10 साल से अधिक हो जाएगी, वह खुद अकाउंट ऑपरेट (Oprate) कर सकेगा।
आरडी स्कीम के कुछ नियम
अगर आपको आरडी स्कीम का अकाउंट (RD Scheme Account) खोलना हैं, तो इसके लिए आपकी नागरिकता भारत देश की होनी चाहिए। इसके अलावा आप 3 साल से पहले इस खाते को बंद नहीं कर सकते हैं। अगर आप बंद करते हैं, तो आपको लाभ नहीं मिलेगा।
यदि खाता धारक (Account Holder) की अचानक से मृत्यु हो जाती हैं, तो निवेशक के सभी पैसे नॉमिनी को दिए जाते हैं। हालांकि, नॉमिनी इस अकाउंट को आगे जारी भी रख सकता है। आप किसी भी डाक घर (Post Office) में जाकर खाता ओपन कर सकते हैं।
2700 रुपए जमा पर मिलेगा इतना रिटर्न
अगर आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में पैसे जमा करना चाहते हैं, तो आपको उदाहरण देकर गणित (Calculation) समझाया है, जो नीचे विस्तार से बताया गया हैं।
अगर आप महीने के 2900 रुपए जमा करते हैं तो आपको लगातार 5 साल तक 1,74,000 रुपए निवेश करने होंगे। इसके बाद 32,960 रुपये ब्याज मिलेगा और पूरी रकम ₹2,06,960 रुपये मिलेंगे।