Post Office RD Scheme: मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में कई सारे फायदे मिलने की वजह से लाखों की संख्या में लोग निवेश कर रहे हैं। यदि आप भी निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पैसे जमा कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम यह सुरक्षित Investment होने की वजह से लोग अधिकतम भरोसा रखते हैं और इसका फायदा यह भी है कि, आप जितनी लंबी अवधि तक पैसा जमा करेंगे उतना ही बढ़िया रिटर्न आपको मिलता हैं। जानकारी के मुताबिक 1 अक्टूबर से नए नियम लागू हो रहे हैं।
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office Recurring Deposit Scheme) में निवेश करने पर गारंटीड रिटर्न (Guaranteed Return) दिया जाता हैं, जो आपको कहीं पर भी नहीं मिलता हैं। आपको इसमें एसआईपी (SIP) की तरह हर महीने निवेश करना होता हैं।
इतने सालों तक कर सकते हैं निवेश
अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme) के अंतर्गत निवेश करना चाहते हैं, तो आप एक साल से लेकर 10 साल तक पैसे जमा (Money Deposit) कर सकते हैं। परंतु ध्यान दीजिए आप डायरेक्टली 10 सालों के लिए पैसे जमा नहीं कर पाएंगे।
अगर आप 10 सालों तक निवेश करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पहले पांच सालों तक पैसे जमा करने होंगे। जब आपका अकाउंट मैच्योर हो जाएगा। तब आप फिर से 5 सालों के लिए रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Recurring Deposit Scheme) को आगे बढ़ा सकते हैं।
नाबालिक बच्चे खोल सकते हैं अकाउंट
जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सुना हैं। अगर आप अपने नाम पर अकाउंट खोलना नहीं चाहते हैं, तो आप अपने छोटे बच्चों के नाम पर भी खाता ओपन कर सकते हैं। लेकिन खाता कानूनी अभिभावक या फिर माता-पिता द्वारा ही खोला जा सकता हैं।
वैसे जब आपके बेटे की उम्र 10 साल से अधिक हो जाती है, तब वह खुद इस खाते को ऑपरेट कर सकता हैं। इसमें 18 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्ती सिंगल अकाउंट (Account) ओपन कर सकते हैं। इसके अलावा आप तीन लोग मिलकर जॉइंट खाता भी खोल सकते हैं।
महज ₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश
अगर आपके पास निवेश करने के लिए ज्यादा बजट (Budget) नहीं है। किंतु आप निवेश करना चाहते हैं, तो आप इस स्कीम के तहत हर महीने महज 500 रुपए से पैसा जमा (Deposit) करना चालू कर सकते हैं।
अगर आप परिपक्वता तक ₹500 लगातार निवेश (Invest) करते हैं, तो आपको अच्छी खासी रकम मिल जाती हैं। अगर वहीं अधिकतम की बात करें तो आप हर महीने 100 के गुणांक में निवेश कर सकते हैं।
प्री-मेच्योर अकाउंट क्लोजर के साथ मिलेंगे अन्य लाभ
अगर आप इसमें लगातार पैसे जमा जमा करते हैं और बीच में ही आप किसी कारण समय से पहले अकाउंट को बंद करना चाहते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको प्री-मेच्योर अकाउंट की सुविधा मिलती है। किंतु ध्यान दीजिए अगर आप इस अकाउंट को बंद करना चाहते हैं।
तो आपको यह सुविधा तभी मिलती है, जब आपको पैसे जमा करते हुए 3 साल पूरे हो जाते हैं। इसके अलावा जमा राशि पर आपको जितना ब्याज (Intrest) मिलेगा उस पर ₹1 भी टैक्स नहीं लगता हैं। यानी आपको आयकर विभाग की तरफ से 80c के तहत टैक्स में छूट मिलती हैं।
3500 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 2.5 लाख रुपए
अगर आप इसमें निवेश करने का सोच रहे हैं, तो आपको उदाहरण के लिए बता दे की मान लीजिए आप हर महीने 3 हजार 500 रुपए की आरडी स्कीम अकाउंट (RD Scheme Account) में 5 सालों के लिए जमा करते हैं, तो आपको इस हिसाब से ₹2,10,000 निवेश करने होंगे।
इसके बाद आपको 6.70 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से आपकी कमाई 39 हजार 776 रुपए मिलेगी। जबकि, मैच्योरिटी पर आपको पूरी रकम 2 लाख 49 हजार 776 रुपए मिलेगी।