Post Office Senior Citizen Saving Scheme: भारतीय डाकघर द्वारा शुरू की गई सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम में अगर आप अपने पैसे निवेश (Money Invest) करते हैं, तो आपको फिक्स डिपॉजिट स्कीम से भी ज्यादा ब्याज मिलेगा।
जी हाँ पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम (Post Office Senior Citizens Savings Scheme) के अंतर्गत निवेश करने पर आपको 8.2 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं। यदि कोई वयस्क व्यक्ति इस स्कीम में निवेश करता हैं, तो मोटी रकम प्राप्त कर सकता हैं।
वैसे पोस्ट ऑफिस की सभी योजनाएं (Post Office All Schemes) काफी अच्छी हैं। इसके अलावा सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में मात्र 1 हजार रुपए से निवेश (Investment) शुरू किया जा सकता हैं। इस स्कीम में आपको 5 साल तक निवेश करना होता हैं।
मिलेगा 8.20 प्रतिशत तक आकर्षित ब्याज
हालांकि, पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजंस स्कीम (Post Office Senior Citizens Scheme) में आपको 5 सालों तक निवेश करना होगा। इसके अलावा आप इस योजना में ज्यादा से ज्यादा 30 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं।
अगर मिलने वाली ब्याज दरों की बात करें तो आपके यहां पर निवेश (Invest) करने के बाद 8.20 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से पैसे मिलेंगे। आपको बैंक में एफडी (Bank FD) करने पर जितना ब्याज नहीं मिलता, उतना यहां पर मिलता हैं।
निवेश करने पर टैक्स में मिलती है छूट
पीओ सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम (PO Senior Citizens Savings Scheme) में निवेश करने पर निवेशकों को आयकर विभाग की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूट मिलती हैं। यानी की पैसे डिपाॅजिट करने पर जितना ब्याज आपको मिलेगा।
इसका एक प्रतिशत भी ब्याज देने की जरूरत नहीं होगी। वैसे इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला जो ब्याज (Interest) होता हैं, वह टैक्सेबल (Taxable) होता हैं। स्कीम में सिंगल अकाउंट के साथ-साथ जॉइंट अकाउंट (Joint Account) भी खोल सकते हैं।
कौन खोल सकता अकाउंट
दरअसल, पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इस स्कीम (Scheme) में 60 साल आयु पूरी होने के बाद ही अकाउंट खोला जा सकता हैं। जो व्यक्ति वीआरएस (VRS) लेने वाला हैं, वह तो 50 साल की उम्र (Age) में ही अकाउंट खोल सकता हैं।
जो लोग डिफेंस (Defense) यानी की (रक्षा विभाग) से रिटायर्ड (Retired) हुए हैं, और उन लोगों की उम्र 50 से 60 साल के बीच हैं, तो ऐसे में वह लोग इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। किंतु आपको रिटायर्ड होने के एक महीने के अंदर निवेश करना पड़ता हैं।
पोस्ट ऑफिस की स्कीम में ऐसे खोलें अकाउंट
अगर आपको सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 2024 (Senior Citizens Savings Scheme 2024) में अपने पैसे डिपाॅजिट करने हैं, तो आपके अकाउंट खोलना होगा। इसके लिए आपके नजदीकी डाकघर में जाना हैं।
इसके बाद वहां से फाॅर्म (Form) प्राप्त करके आवेदन पत्र (Registration Form) में जितनी जानकारी पूछी गई है, वह जानकारी दर्ज करनी है और आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट फोटो आवेदन पत्र में जोड़ देने हैं।
इसके अलावा आपको जितनी अमाउंट निवेश (One Time Investment करनी हैं, उतने पैसों (Money) का भुगतान करना हैं। इस प्रकार से आप इस योजना में अपना ऑफलाइन अकाउंट खोल सकते हैं।
इतना जमा करें मिलेंगे 42 लाख 30 हजार
अगर आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम में पैसे “Invest” करते हैं, तो आपको अधिकत्तम निवेश 30 लाख करने पर SCSS कैलकुलेटर के मुताबिक और 8.2% ब्याज के दर से 42 लाख 30 हजार 5 साल बाद मिलेंगे।
हलाकी ध्यान रहें आप अधिकत्तम 30 लाख से कम भी जमा कर सकते हैं, चुकी पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में कम से कम 1 हजार रुपये और अधिकत्तम 30 लाख तक जमा किया जा सकता हैं।