Join Group

Post Office SCSS Scheme: 4 लाख 23 हजार मिलेंगे, बस इतना रुपये करें निवेश

Post Office SCSS Scheme: सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme) खास वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई हैं, जिसमें वह अपने पैसे बचत कर सकते हैं। वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम में निवेश करते हैं, तो उनको सबसे अधिक ब्याज प्रदान किया जाता हैं।

अगर आपको सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme) में निवेश करना हैं, तो आप हर कम से कम 500 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 3 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा आपको 8.20 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जाता है जी हां 8.20% तक ब्याज प्रदान किया जाता हैं।

ध्यान दीजिए आपको नेशनल सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (National Senior Citizens Savings Scheme) में 5 साल तक निवेश करना होगा। जिसके बाद निवेश किए गए पैसे और ब्याज का पैसा आपको मिलेगा। हालांकि, अगर आप भी बुजुर्ग नागरिक हैं और आप भी लाभ लेना चाहते हैं, तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

इतने साल की हैं मैच्योरिटी पीरियड

वैसे देखा जाए तो सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme) यह एक स्मॉल सेविंग स्कीम हैं, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को मात्र 5 साल तक की निवेश करना होता हैं। हालांकि, निवेशक चाहे तो मैच्योरिटी के बाद 1 साल के भीतर वह मेच्योरिटी पीरियड को और 3 साल तक बढ़ा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालते हैं, तो आपको किसी भी प्रकार की पेनल्टी नहीं चार्ज की जाएगी। इसी के साथ वरिष्ठ नागरिकों को अकाउंट बंद करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई दी जाती हैं और ऐसी स्थिति में जमा राशि (Money Deposit) में से रकम नहीं काटी जाती हैं।

समय से पहले पैसे निकालने के कुछ नियम

अगर आपने पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) में निवेश किया है और मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालना चाहते हैं, तो आपको कुछ पेनल्टी लग सकती हैं। मान लीजिए अगर आप खाता खोलने की तिथि से 2 साल के अंदर अकाउंट बंद करते हैं, तो जमा राशि का 5% जुर्माना लगता हैं।

इसके अलावा अगर कोई वरिष्ठ नागरिक सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में अकाउंट (Senior Citizens Savings Scheme Account) खोलने से लेकर 2 साल और 5 साल के बीच समय से पहले पैसे निकालना चाहता है, तो उन्हें जमा राशि का 1 प्रतिशत जमाने के तौर पर काट लिया जाता हैं।

क्या हैं इस स्कीम के लाभ

यह स्कीम खास वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए निकाली है और इसमें पैसे जमा करने पर सबसे अधिक ब्याज (Intrest) प्रदान किया जाता हैं। आप न्यूनतम राशि 500 रुपए से निवेश करना शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा 60 साल का कोई भी नागरिक इस योजना में पैसे जमा कर सकता हैं।

हालांकि, इस स्कीम में अधिकतम राशि 30 लाख रुपए जमा कर सकते हैं। मेच्योरिटी पीरियड के बाद आपको काफी जबरदस्त रिटर्न मिलता हैं। इसमें समय से पहले अकाउंट बंद करने की सुविधा मिलती हैं। निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80 सी के अंतर्गत टैक्स में छूट मिलती हैं।

ऐसे खोलें अकाउंट

वैसे इस स्कीम का अकाउंट बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जाकर खोल सकते हैं। आप अपने हिसाब से कहीं पर भी खोल सकते हैं। तो अब आप पोस्ट ऑफिस में जाएं और वहां से संबंधित फाॅर्म प्राप्त कर लें।

इसके बाद आवेदन पत्र में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है और पहचान पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज संलग्न कर दें और आवेदन पत्र को भी जमा कर दें।

3 लाख जमा करने पर कितने मिलेंगे

अगर आप वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS Scheme) में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको कैलकुलेटर (Calculator ) के माध्यम से समझाया गया हैं। मान लीजिए आप हर साल 3 लाख रुपए 5 सालों तक जमा करते हैं।

तो आपको हर 3 महीने ब्याज के रूप में 6 हजार 150 रुपए मिलते हैं और वहीं मैच्योरिटी पर टोटल ब्याज 1 लाख 23 हजार रुपए मिलेगा। इसके बाद निवेश की गई राशि और ब्याज मिलाकर कुल रकम 4 लाख 23 हजार रुपए मिलेगी।

Leave a Comment