Power of SIP: कई लोग लखपति बनने का सपना देखते हैं। किंतु आप लखपति तभी बन पाएंगे जब आप अपने पैसे कहीं पर निवेश करते हैं। जी हां दोस्तों मौजूदा समय में बहुत से लोग निवेश करके लखपति नहीं बल्कि करोड़पति बन रहे हैं और ऐसे में आपके पास भी काफी बड़ा मौका हैं।
अगर आपको भी निवेश करके लखपति बनना हैं, तो आप म्युचुअल फंड की एसआईपी में निवेश (Mutual Fund SIP Investment) कर सकते हैं। अधिकतर निवेशक एसआईपी की तरफ जा रहे हैं। क्योंकि, इसमें कम पैसे लगाकर काफी ज्यादा फंड तैयार किया जा सकता है।
एसआईपी (SIP) की खासियत यह हैं कि, आप जितने अधिक समय के लिए पैसे जमा करते हैं। उतना ही ज्यादा फंड आपको मिलता हैं। अगर आप महीने के 6 हजार रुपए भी निवेश ( Investment) करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर 40 लाख रुपए से अधिक पैसे मिलते हैं।
मिलेगा चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा
जी हां दोस्तों म्युचुअल फंड की एसआईपी (Mutual Fund SIP) में निवेश करने पर निवेशकों को चक्रवृद्धि ब्याज (Compund Intrest) प्रदान किया जाता हैं। जिससे कि, आपको अधिक रकम मिलती हैं। जो लोग लॉन्ग टर्म के लिए एसआईपी में निवेश करना चाहते हैं।
उनको कंपाउंड ब्याज का काफी तगड़ा फायदा मिलने वाला है। अगर आपको 40 लाख से अधिक पैसे कमाने हैं, तो इसके लिए आप स्टेप अप एसआईपी शुरू कर सकते हैं। इसका मतलब यह होता है कि, आप अपनी आय (Income) के मुताबिक SIP को आगे बढ़ा सकते हैं।
कैसे मिलता है अधिक रिटर्न
जैसे हमने ऊपर बताया हैं अगर आपको कम निवेश करके मोटा फंड इकट्ठा करना हैं, तो इसके लिए आपको एक फॉर्मूले का इस्तेमाल करना होगा। जैसे कि, कंपाउंड ब्याज के जरिए हमें ज्यादा पैसे मिलते हैं। ठीक उसी तरह आपको स्टेप अप एसआईपी में निवेश करना होता हैं।
मान लीजिए अगर आप शुरुआत में एसआईपी में 6 हजार रुपए निवेश करते हैं, तो आगे जाकर आपको अपनी सैलरी के अनुसार एसआईपी को बढ़ाना हैं, इसे ही स्टेप अप एसआईपी कहां जाता हैं। अगर आप समय-समय पर राशि को बढ़ाते हैं, तो उसी तरह आपकी कमाई भी बढ़ जाती हैं।
आपको करने पर मिलेंगे यह फायदे
जब आप म्युचुअल फंड (Mutual Fund) की एसआईपी में निवेश करेंगे तो आपके द्वारा जमा किए गए पैसे अलग-अलग कंपनियों में लगाए जाते हैं। इससे यह फायदा होता हैं कि आपका पैसा एक जगह पर नहीं लगता है। इसके अलावा निवेश (Invest) करना सबसे आसान होता हैं।
इतना ही नहीं बल्कि आपको आयकर विभाग की धारा 80 सी के अंतर्गत निवेश पर आपको हर साल 1 लाख 50 हजार रुपए तक की छूट मिलती हैं। मान लीजिए अगर आप हर साल 1 लाख 60 हजार रुपए सिर्फ ब्याज से कमाते हैं, तो इनमें से सिर्फ ₹10,000 ब्याज कटता है।
6 हजार रुपए जमा मिलेंगे 60 लाख रुपए
अगर आपको कुछ भी करके कम समय में 60 लाख रुपए तक का फंड जुटाना हैं, तो इसके लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए बातों पर ध्यान देना होगा। हालांकि, आपको यह गणित म्युचुअल फंड एसआईपी कैलकुलेटर (Mutual Fund SIP Calculator ) के जरिए बताया गया हैं।
अगर आपको 60 लाख रुपए तक की राशि प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको हर महीने 6 हजार रुपए तक की राशि 20 सालों तक जमा करनी होगी। इसके बाद निवेशकों को अनुमानित 12 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से 45 लाख 54 हजार 888 रुपए मिलेगा।
ध्यान दीजिए आपको इतनी सारी रकम पाने के लिए 20 साल तक 14 लाख 40 हजार रुपए तक की राशि डिपॉजिट करनी होती है। इसके बाद आपके द्वारा जमा की और सालाना रिटर्न के हिसाब (Calculation) से पूरी रकम 59 लाख 94 हजार 888 रुपए मिलती हैं।