SBI Amrit Kalash FD Scheme: भारतीय स्टेट बैंक द्वारा शुरू की गई नई स्कीम जिसका नाम, अमृत कलश एफडी प्लान हैं। इस स्कीम के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ सामान्य लोग भी निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश करने पर आपको काफी तगड़ा मुनाफा मिलता हैं।
एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम (SBI Amrit Kalash FD Scheme) में आपको सिर्फ 400 दिनों तक ही पैसे जमा करना पड़ता हैं। निवेश करने पर सामान्य नागरिक को 7.10% ब्याज और सीनियर सिटीजन को 7.6% ब्याज प्रदान किया जाता हैं।
एसबीआई अमृत कलश एफडी
एसबीआई की सबसे लोकप्रिय अमृत कलश एफडी स्कीम (Amrit Kalash FD Scheme) में लाखों-करोड़ों लोग निवेश करते हैं। क्योंकि, इसमें आपको काफी आकर्षित ब्याज प्रदान किया जाता है और इस योजना को खास एसबीआई के ग्राहकों के लिए शुरू किया गया हैं।
अमृत कलश एफडी योजना (Amrit Kalash FD Yojana) में आपको केवल 1 साल 35 दिन तक की निवेश करना होता हैं, जिसके बाद आपको मैच्योरिटी पर मोटी रकम मिलती हैं। वैसे आप स्कीम का अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में जाकर खोल सकते हैं।
इतना मिलता हैं ब्याज
हालांकि, निवेशक (Investors) इस स्कीम में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे जमा (Deposit) कर सकते हैं। परंतु ध्यान दीजिए आपको यहां पर आम नागरिक और वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) को अवधि के अनुसार ब्याज प्रदान किया जाता हैं।
1 साल के लिए निवेश करने पर 6.80 फ़ीसदी ब्याज दिया जाता हैं। 2 साल के लिए निवेश करने पर 7 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है। 3 सालों के लिए निवेश (Investment) करते हैं, तो 6.75 फ़ीसदी और 5 सालों तक पैसे जमा करते हैं, तो 6.50% ब्याज प्रदान किया जाता हैं।
क्या हैं इस स्कीम की विशेषताएं
आप एसबीआई अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (SBI Amrit Kalash Fixed Deposit Scheme) में न्यूनतम राशि ₹1000 जमा कर सकते हैं। जबकि, अधिकतम की कोई भी लिमिट नहीं की गई है। आप अपने हिसाब से कितनी भी पैसे जमा कर सकते हैं।
जब आप इस स्कीम में पैसे बचत करके निवेश (Invest) करते हैं, तो आपको आगे जाकर प्री-मेच्योर विड्रॉल की सुविधा दी जाती है और इतना ही नहीं बल्कि लोन की सुविधा भी आपके लिए उपलब्ध करवा दी जाती है। हालांकि, इसमें नॉमिनेशन की भी सुविधा मिलती हैं।
ऐसे खोलें अमृत कलश एफडी का अकाउंट
अगर आपको इस स्कीम के अंतर्गत पैसे बचत (Money Savings) करने हैं, तो इसके लिए आपके नजदीकी एसबीआई के बैंक शाखा (SBI Bank Branch) में जाकर वहां से आवेदन फाॅर्म (Registration Form) प्राप्त कर लेना हैं।
जिसमें पूछी गई सभी जानकारी विस्तार से भरनी है और आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे आवश्यक दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ जोड़ देने हैं और वहां पर ही फॉर्म (Form) को जमा कर देना हैं।
इतना जमा पर मिलेंगे इतने पैसे
एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (SBI Fixed Deposit Scheme) में अगर आपको निवेश करना हैं, तो आपको एसबीआई एफडी कैलकुलेटर (SBI FD Calculator) के माध्यम से गणित (Calculation) अच्छी तरह से समझाया हैं।
आप 400 दिनों के लिए 5 लाख रुपए जमा करते हैं, तो आपको 7.10% ब्याज दर के हिसाब से टोटल ब्याज 38 हजार 982 रुपए मिलेगा और वहीं मैच्योरिटी पर निवेश की गई राशि और ब्याज मिलाकर 5 लाख 38 हजार 904 रुपये मिलेंगे, जबकि सीनियर सिटीजन को ₹5,41,644 रुपये मिलेंगे।