I'm selling dotindia

SBI FD Scheme: इस स्कीम में 1 लाख रुपए जमा पर मिलेगा इतना रिटर्न

SBI FD Scheme: भारत देश की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए काफी अच्छी स्कीम लॉन्च की हैं, जिसका नाम एसबीआई एफडी स्कीम हैं। इसमें कोई भी व्यक्ति पैसे जमा (Deposit) करके मैच्योरिटी पर अच्छा फंड प्राप्त कर सकता हैं।

एसबीआई की फिक्स डिपॉजिट स्कीम (SBI Fixed Deposit Scheme) में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 सालों के लिए भी पैसे जमा कर सकते हैं। परंतु यहां ध्यान दीजिए जब आप किसी भी अवधि को चुनेंगे, तो आपको उस अवधि के अनुसार ब्याज प्रदान किया जाता हैं।

इसके अलावा सामान्य नागरिक को अलग से और वरिष्ठ नागरिकों को अलग से ब्याज प्रदान किया जाता हैं। आप एसबीआई बैंक (SBI Bank) में कम से कम 10 हजार रुपए तक की एफडी कर सकते हैं। निवेश करने के बाद लोन (Loan)की सुविधा भी उपलब्ध करा दी जाती हैं।

7 दिनों से लेकर 10 साल तक कर सकते हैं निवेश

जी हां दोस्तों अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, तो आप न्यूनतम 7 दिनों से लेकर ज्यादा से ज्यादा 10 साल तक निवेश कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति 7 दिनों के लिए भी पैसे जमा करना चाहता है, तो उन्हें 3.50% ब्याज दर प्रदान किया जाता हैं।

इसके अलावा खाताधारक को नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती हैं। यदि आप अपने किसी मनपसंद व्यक्ति को नॉमिनी बनाना चाहते हैं, तो आपको यह अनुमति दी जाती है। अगर अधिकतम निवेश करने की बात करें तो आप अनलिमिटेड (Unlimited) पैसा इसमें जमा कर सकते हैं।

सामान्य नागरिकों को मिलता है इतना ब्याज

अगर कोई सामान्य व्यक्ति 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक पैसे जमा करता हैं, तो उन्हें 3.50% ब्याज दर दिया जाता हैं। इसके अलावा 46 दिनों से लेकर 179 दिनों तक निवेश करने पर 5.50% तक ब्याज मिलता हैं। वहीं 180 दिन से 1 साल निवेश करने पर 6.5% ब्याज दे दिया जाता हैं।

इसके अलावा 2 साल तक निवेश करते हैं, तो आपको 6.80% ब्याज दिया जाता हैं। 2 साल से लेकर 3 साल तक जमा राशि पर 7% ब्याज का लाभ दिया जाता हैं। 5 साल तक निवेश करने पर 6.75 और वहीं 5 से 10 तक जमा पर 6.50 प्रतिशत तक का ब्याज प्रदान किया जाता हैं।

वरिष्ठ नागरिकों को मिलता है इतना ब्याज

अगर यहीं कोई व्यक्ति 7 दिन से लेकर 45 दिनों तक बैंक में एफडी करवाता हैं, तो उन्हें 4 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जाता हैं। अगर वहीं 46 दिन से 179 दिन तक पैसा जमा करते हैं, तो 6 प्रतिशत ब्याज मिल जाता हैं। 180 दिन से 210 तक एफडी करवाने पर 6.75% ब्याज मिलता हैं।

इसके अलावा 211 दिन से लेकर 1 साल तक निवेश करने पर 7 फ़ीसदी तक ब्याज दिया जाता हैं। 2 साल तक निवेश करने पर 7.30 फ़ीसदी, 3 साल तक निवेश करने पर 7.50 फ़ीसदी, 5 साल तक निवेश करने पर 7.25 प्रतिशत और 10 साल तक निवेश करने पर 7.50 ब्याज मिलता हैं।

दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

अगर आपको एसबीआई की एफडी स्कीम (SBI FD Scheme) के अंतर्गत निवेश करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके अकाउंट (Account) खोलना होगा। जिसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज उनकी जरूरत पड़ेगी। जो हमने आपको नीचे बताएं हैं।

निवेशकों (Investors) को बता दे की अकाउंट खोलते समय आपके पास केवाईसी दस्तावेजों (e-KYC Documents) के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) और पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए।

1 लाख रुपए पर कितना रिटर्न मिलेगा

अगर आप एसबीआई फिक्स डिपॉजिट स्कीम में पैसे जमा करते हैं, तो आपको कितने प्रतिशत के हिसाब से और कितने सालों में कितने पैसे मिलेंगे यह सब कुछ आपको एसबीआई एफडी कैलकुलेटर (SBI FD Calculator) के जरिए बताया हैं।

उदाहरण के लिए अगर आप स्कीम में 1 लाख रुपए जमा करते हैं, तो आपको 6.75 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से टोटल ब्याज (Total Intrest) 39 हजार 750 रुपए मिलेगा और वहीं मैच्योरिटी पर पूरी रकम 1 लाख 39 हजार 750 रुपए मिलेगी।

Leave a Comment