SBI PPF Scheme: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से एक जबरदस्त स्कीम चलाई जा रही हैं, जिसका नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम हैं। अगर आप अपनी भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए स्कीम काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं।
क्योंकि, निवेशकों को इस स्कीम में लंबे समय तक निवेश करना होता है। जिससे कि, आपको काफी ज्यादा मुनाफा हो सकता हैं। वैसे अधिकतर लोग एसबीआई पीपीएफ स्कीम में निवेश करना काफी पसंद करते हैं। क्योंकि, आपको मिलने वाले ब्याज पर टैक्स में छूट मिलती हैं।
जानकारी के लिए बता दूं कि आपको एसबीआई पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (SBI Public Provident Fund Scheme) में 15 साल तक लगातार निवेश करना होगा। जिसके बाद आपको मैच्योरिटी पर लाखों रूपयों की कमाई होती हैं। अधिक जानकारी हेतु आर्टिकल अंत तक पढ़ें।
SBI Public Provident Fund Scheme 2024
SBI Bank द्वारा चलाई जा रही पीपीएफ स्कीम में देश का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता हैं। इसमें निवेश करने पर आपको इस 7.10% ब्याज मिलता हैं। भले ही आपको इस स्कीम में कम ब्याज मिलता हो। किंतु परिपक्वता पर आपको बाकी स्कीमों से अधिक लाभ मिलता हैं।
निवेशकों पैसे जमा करने पर Compund Interest का लाभ प्रदान किया जाता हैं। जिससे कि, आपको परिपक्वता पर मिलने वाली राशि में काफी बढ़ोतरी हो जाती हैं। हालांकि, SBI FD Scheme में भी आपको फायदा नहीं मिलेगा जितना इस स्कीम में आपको मिलता हैं।
इतने पैसे कर सकेंगे निवेश
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पीपीएफ स्कीम (State Bank of India PPF Scheme) में आपको निर्धारित राशि जमा करनी होती हैं। जैसे की आपको इसमें हर साल कम से कम 500 रुपए जमा कर सकते हैं और वहीं अधिकतम की बात करें तो आप 1 लाख 50 हजार रुपए जमा कर सकते हैं।
इसमें आप जितना अधिक पैसा जमा करेंगे उतना ही जबरदस्त रिटर्न मिलेगा उदाहरण के लिए अगर आप हर साल 1 लाख रुपए जमा करते हैं। तो आपकी सिर्फ ब्याज से ही 12 लाख से अधिक कमाई हो जाएगी। जबकि, मैच्योरिटी पर 27 लाख से अधिक रिटर्न मिलता हैं।
मिलेगा टैक्स में छूट
जी हां अगर आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) में अपने पैसे जमा करते हैं, तो आपको आयकर अधिनियम यानी कि, सेक्शन 80 सी के अंतर्गत मिलने वाले ब्याज पर आपको छूट दी जाती हैं। हालांकि, आपको ₹1,50,000 तक की छूट मिलती है।
₹25,000 जमा करने पर मिलेंगे 6 लाख रुपए
अगर आप 15 सालों तक हर साल 25 हजार रुपए जमा करते हैं, तो आपको लगातार ₹3,75,000 जमा करने होंगे। इसके बाद आपको 7.1% के हिसाब से ₹3,03,035 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे और वहीं मैच्योरिटी पर पूरी अमाउंट 6 लाख 78 हजार 35 रुपए मिलती हैं।
ऐसे खोले ऑनलाइन PPF Account
एसबीआई की पीपीएफ स्कीम में आप ऑफलाइन और ऑनलाइन भी खाता खोल सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन खाता खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और वहां पर Request and Enquiries पर क्लिक करना हैं।
इसके बाद आपको ड्रॉप डाउन मेनू (Drop Down Menu) में न्यू पीपीएफ अकाउंट (New PPF Account) के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। अब आपको पैन कार्ड नंबर दर्ज करना ही करना हैं। जबकि, इसके अलावा आपसे पूछी गई सभी जानकारी दर्ज भी करनी हैं।
मान लीजिए अगर आप अपने छोटे बच्चों के नाम से अकाउंट ओपन करना चाहते हैं, तो आपको उस टैब पर चेक करना होगा। वहीं आप बच्चों के नाम पर खाता नहीं खुलवाना चाहते हैं, तो ऐसे में उस शाखा का कोड दर्ज करना हैं,जिसमें आप पीएफ का अकाउंट खोलना चाहते हैं।
अब आप अपनी निजी जानकारी एवं एड्रेस और नॉमिनी को वेरीफाई करना हैं और Proceed बटन पर क्लिक करना हैं। जिसके बाद आपको अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना हैं। इसके बाद आपके Refference नंबर मिल जाएगा। इस प्रकार से आप इसमें अकाउंट खोल सकते हैं।