I'm selling dotindia

SBI RD Scheme: ₹5,550 जमा पर मिलेंगे ₹3,90,451 रुपए, जानें पूरा कैलकुलेशन यहां

SBI RD Scheme: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपनी ग्राहकों के लिए एक स्कीम की शुरुआत की हैं। जिसका नाम एसबीआई रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम है, जिसे लोग प्यार से आरडी स्कीम कहते हैं। इसमें निवेश करने के लिए आपके पास एसबीआई का बैंक खाता होना जरूरी हैं।

क्योंकि, एसबीआई रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम को (SBI Recurring Deposit Scheme) SBI द्वारा चलाया जा रहा हैं। यदि कोई वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम में निवेश करता है, तो उन्हें 0.50% ब्याज दर अधिक दिया जाता हैं। सामान्य लोगों को इतना ब्याज प्रदान नहीं किया जाता हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपको इस बैंक की स्कीम (Bank) में हर महीने निश्चित राशि जमा करनी होती है। वैसे आप न्यूनतम राशि 1 हजार रुपए तक जमा कर सकते हैं। जबकि, अधिकतम की कोई भी लिमिट नहीं रखी गई हैं। अधिक जानने के लिए आर्टिकल अंत तक पढ़ें।

जाने क्या होती हैं एसबीआई आरडी स्कीम

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India) आरडी स्कीम का खाता वहीं व्यक्ति ओपन कर सकता हैं, जिनके पास एसबीआई बैंक का अकाउंट हैं। अगर मैच्योरिटी पीरियड की बात करें तो कोई भी व्यक्ति इस स्कीम में 12 महीने से 10 साल तक पैसे डिपाॅजिट कर सकता हैं।

मान लीजिए कोई सामान्य व्यक्ति 2 करोड रुपए से कम पैसे जमा करता हैं, तो उन्हें 6.80 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत तक सालाना ब्याज दिया जाता है और वहीं वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) को सभी अवधियों (Validity) पर सामान्य नागरिकों से अधिक ब्याज प्रदान किया जाता हैं।

एसबीआई आरडी स्कीम की ब्याज दरें

अगर सामान्य व्यक्ति 1 साल तक निवेश करता हैं, तो उन्हें 6.80 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान किया जाता हैं। इसके अलावा 2 साल तक पैसे जमा करने पर 7 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाता हैं। जबकि, 4 और 5 साल तक निवेश (Invest) करने पर 6.50 फ़ीसदी तक ब्याज मिलता हैं।

अगर वहीं वरिष्ठ नागरिक 1 साल के लिए पैसे जमा करता हैं, तो उन्हें 7.30 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाता हैं। इसके अलावा 2 साल तक जमा राशि पर 7.50 प्रतिशत तक ब्याज मिलता हैं। अगर आप 4 से 5 सालों तक निवेश (Investment) करते हैं, तो 7% तक ब्याज दिया जाता हैं।

कौन खोल सकता हैं आरडी स्कीम का अकाउंट

अगर कोई व्यक्ति एसबीआई आरडी स्कीम के अंतर्गत निवेश (SBI RD Scheme Investment) करना चाहता है तो उन्हें कुछ नियमों का पालन करना होता हैं। जैसे की स्कीम का अकाउंट (Scheme Account) वहीं व्यक्ति खोल सकता हैं, भारत देश का नागरिक हैं।

इसके अलावा आरडी अकाउंट (RD Account) खोलते समय आपके पास एसबीआई बैंक का खाता होना अनिवार्य हैं। इसी के साथ गैर निवासी जिन्हें एनआरआई (NRI) कहते हैं, वह खाता नहीं खोल सकते हैं। हालांकि, नाबालिक बच्चों के नाम पर खाता खोलने की सुविधा दी गई हैं।

इस प्रकार खोलें आरडी स्कीम का अकाउंट

वैसे देखा जाएं तो‌ आप एसबीआई का आरडी स्कीम का अकाउंट (SBI RD Scheme Account) ऑनलाइन एवं ऑफलाइन इन दोनों मोड़ के जरिए ओपन कर सकते हैं। आप ऑनलाइन अकाउंट एसबीआई बैंक की नेट बैंकिंग (SBI Net Banking) के माध्यम से ओपन कर सकते हैं।

इसके अलावा ऑफलाइन खाता खोलने के लिए आपके नजदीकी एसबीआई के ब्रांच में जाना है और वहां पर जाकर संबंधित फाॅर्म प्राप्त करके उसमें सभी डिटेल्स दर्ज करनी है और आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों को जोड़कर वहीं पर फॉर्म को जमा कर देना हैं।

₹5,550 जमा पर मिलेंगे ₹3,90,451 रुपए

निवेशकों को बता दे कि आपको इस गणित को एसबीआई आरडी स्कीम कैलकुलेटर (SBI RD Scheme Calculator) के जरिए गणित को समझाया हैं। उदाहरण के लिए अगर आप हर महीने ₹5,500 जमा करते हैं।

तो आपको पांच सालों तक लगातार 3 लाख 30 हजार रुपए जमा करने होंगे और उसके बाद 6.5 फ़ीसदी के हिसाब से 60 हजार 451 रुपए ब्याज मिलेगा और वहीं पूरी रकम 3 लाख 90 हजार 451 रुपए मिलेगी।

Leave a Comment