SIP Investment: मौजूदा समय में हर कोई अपना फ्यूचर सिक्योर करना चाहते हैं, हलाकी अपना भविष्य सिक्योर करने के लिए SIP का 15-15-15 का फार्मूला अपनाकर मात्र 15 साल में 1 करोड़ से अधिक का फंड बना सकते हैं।
आप जितनी कम उम्र में निवेश (Investment) करना शुरू करते हैं, उतना ही भविष्य में आपको तगड़ा रिटर्न मिलता हैं। दरअसल, आज हम आपको एक ऐसा प्लान (Plan) बताने वाले हैं। जिसके अंतर्गत अगर आप आज से ही पैसे बचत (Money Savings) करना शुरू करते हैं।
तो आनेवाले कुछ सालों में आप करोड़पति बन सकते हैं, चुकी वर्तमान समय में निवेश करना बेहद आवश्यक हो चुका हैं, अगर आप अपने भविष्य के लिए चिंतित हैं तो, आइए जानते हैं SIP में 15-15-15 का फार्मूला कैसे आपको करोड़पति बनाएगा।
पहले जान लीजिए क्या होती हैं SIP
सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान जिसे लोग SIP के नाम से जानते हैं। म्युचुअल फंड में निवेश करने का यह सबसे अच्छा विकल्प है। SIP में हम हर महीने न्यूनतम 500 रुपए राशि से पैसे जमा (Deposit) करना शुरू कर सकते हैं। जबकि, अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।
एसआईपी यह बिल्कुल रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Recurring Deposit Scheme) की तरह हैं, जिसमें महीने दर महीने पैसे निवेश करना होता हैं। इसके अलावा SIP का अकाउंट बनाते समय आपने जितनी राशि और अवधि सिलेक्ट की हैं, उसी हिसाब से आपके सेविंग अकाउंट से हर महीने खुद-ब-खुद राशि डेबिट होती हैं।
मिल सकता है 15% तक का रिटर्न
जी हां अगर आप म्युचुअल फंड एसआईपी में निवेश (Mutual Fund SIP Investment) करना चालू कर देते हैं, तो आपको 12 प्रतिशत के बजाएं 15 प्रतिशत तक का भी रिटर्न मिल सकता है। वैसे हम सब जानते हैं कि शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव तो होता ही रहता हैं।
कुछ रिपोर्टर्स के मुताबिक, जिन निवेशक ने लंबी अवधि तक निवेश (Invest) किया हैं, उनको 15 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न मिला हैं। अगर आप यहीं रणनीति आजमाते हैं, तो आपको जरूर इतना तगड़ा रिटर्न मिल सकता हैं।
निवेश के लिए बचत जरूरी होती है
आप बिना कुछ किए ढेर सारे पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निवेश करना काफी आवश्यक होता हैं और हां आपको नियमित रूप से निवेश करना होता हैं। अगर आपको पैसे जमा करके करोड़पति बनना हैं, तो आप 15-15-15 का फाॅर्मूला इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप इस फार्मूले सही उपयोग करते हैं, तो आप केवल 15 सालों में ही करोड़पति (Millionaire) बन जाएंगे और हां आप अभी से निवेश करना शुरू कर देते हैं, तो आपकी बुढ़ापे की जिंदगी बड़ी आसानी से कट जाएगी और आपको किसी के ऊपर निर्भर रहने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
ऐसे काम करता हैं 15-15-15 का फॉर्मूला
यदि आप SIP में 15-15-15 का फाॅर्मूला इस्तेमाल करके 15 साल में करोड़पति बनना चाहते हैं, तो इसके लिए निवेशकों को हर महीने 15 हजार रुपए की एसआईपी 15 सालों तक जमा करनी होगी। 15 सालों में आपको टोटल रकम ₹27,00,000 निवेश करनी होगी।
इसके बाद आपने 15 साल तक जितनी भी राशि म्युचुअल फंड की एसआईपी में जमा की हैं। अब आपको अनुमानित 15 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब (Calculation) से 74 लाख 52 हजार 946 रुपए सिर्फ ब्याज मिलेगा। जबकि, पूरी रकम 1 करोड़ 1 लाख 52 हजार 946 रुपए मिलेगी।