Join Group

Atal Pension Yojana: सिर्फ 210 रुपए निवेश करने पर, हर महीने मिलेगी 5,000 रुपए पेंशन

Atal Pension Yojana: प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई हैं। इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल के बीच होनी चाहिए। आपको इस स्कीम में निवेश (Investment) करना होता हैं।

हालांकि, कोई भी व्यक्ति स्कीम में न्यूनतम राशि 42 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 210 रुपए के बीच जमा कर सकता है। दोस्तों ध्यान दीजिए आपको यह प्रीमियम (Premium) हर महीने भरना होता है और आपको इस स्कीम का लाभ आपकी 60 साल आयु पूरी होने के बाद मिलती हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की 60 साल पूरे होने के बाद आपको ₹1,000 से लेकर ₹5,000 तक की पेंशन मिलती है किंतु यह पेंशन आपके द्वारा जमा की गई राशि के ऊपर निर्भर करती हैं। आप जितनी राशि जमा करेंगे उतनी ही अधिक पेंशन आपको मैच्योरिटी पर मिलती हैं।

क्या हैं जाने अटल पेंशन योजना 

दरअसल, अटल पेंशन योजना को ऐसा डिजाइन किया गया हैं। जिसमें आप 18 साल से 40 साल के बीच आयु वाले लोग निवेश कर सकते हैं, जिसके बाद 60 साल आयु पूरी होने के बाद आपको पेंशन मिलती है। इसका मतलब की बुढ़ापे में आपको पेंशन मिल सकें।

इसलिए इस योजना की शुरुआत की गई हैं। आपको इसमें अधिक राशि जमा करने की जरूरत नहीं होती हैं। इतना ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार आपकी ओर से 50 प्रतिशत का भुगतान खुद करती हैं। इसके अलावा आप जब चाहे तब इस अकाउंट को बंद कर सकते हैं। 

किन-किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत 

अब हम बात करते हैं यदि आप इस योजना के अंतर्गत Invest करके भविष्य में पेंशन का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास आवेदन करते समय कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती हैं, जो आपको नीचे बताए गए हैं। 

आवेदक के पास महत्वपूर्ण दस्तावेजों के तौर पर आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक खाता पासबुक, पैन कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए।

ऐसे करें अटल पेंशन योजना में आवेदन 

Atal Pension Yojana Online Apply करने हेतु आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं। इसके बाद पैन कार्ड नंबर दर्ज करना हैं। इसके अलावा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को रजिस्टर करना हैं, इसके बाद आपको ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा। 

अब आपको कुछ ऑप्शन नजर आएंगे, जिसमें से आपको बैंक के विकल्प पर क्लिक करना हैं। उसके बाद बैंक का एप्लीकेशन फॉर्म भेजा जाएगा। इसके बाद आपको यूपीआई पेमेंट को सेलेक्ट करना है। इसके अलावा यूपीआई नंबर और अकाउंट नंबर भी दर्ज करना हैं।

यह सब कुछ होने के बाद यूपीआई (UPI) पिन दर्ज करनी है और अपना पेमेंट पूरा करना हैं। इस तरह से आप अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद न्यूनतम राशि 210 रुपए का प्रीमियम भरना है और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना हैं।

18 साल की उम्र में कितना करना होगा निवेश 

अगर आप 18 साल की आयु में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको हर महीने 42 रुपए जमा करनी होगी। इसके बाद आपको 1 हजार रुपए तक की पेंशन 60 साल बाद चालू हो जाएगी। अगर आप ₹2,000 की पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए हर महीने 84 रुपए जमा करने होंगे। 

हर महीने 3 हजार रुपए तक की पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको मासिक 126 रुपए तक की राशि डिपॉजिट करनी होगी। इसके अलावा ₹4000 की पेंशन प्राप्त करने के लिए हर महीने 168 रुपए जमा करने होंगे। जबकि, ₹5000 तक की पेंशन प्राप्त करने के लिए ₹210 जमा करने होंगे।

21 साल की उम्र में कितना करना होगा निवेश

मान लीजिए आप 21 साल की उम्र में निवेश ((Invest) करना चालू कर देते हैं, तो आपको हर महीने ₹54 महीने के जमा करने होंगे। तब जाकर आपको ₹1000 की पेंशन मिलती रहेगी। ₹2000 की पेंशन (Pension) प्राप्त करने के लिए आपको हर महीने 92 रुपए जमा करने होंगे। 

₹3000 तक की मंथली Pension प्राप्त करने के लिए आपको 162 रुपए हर माह जमा करने होंगे। वहीं 4 हजार रुपए तक की पेंशन प्राप्त करने हेतु मासिक 215 जमा करने होंगे। इसके अलावा 5 हजार रुपए तक की पेंशन चाहिए, तो आपको 269 रुपए हर महीने डिपॉजिट करने होंगे।

Leave a Comment