Join Group

Mutual Fund SIP Investment: 1 हजार की SIP से, मिलेंगे 70 लाख रुपए

Mutual Fund SIP Investment: सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान जिसे लोग एसआईपी के नाम से जानते हैं। मौजूदा समय में अधिकतर लोग किसी सरकारी स्कीम में निवेश करने के बजाय एसआईपी में निवेश कर रहे हैं। क्युकी म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करने पर निवेशकों को तगड़ा ब्याज मिलता हैं।

जी हां एसआईपी में निवेश (SIP Investment) करने पर आपको जबरदस्त रिटर्न मिलता हैं। वैसे देखा जाए तो म्युचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) में कम से कम आपको 12-15 प्रतिशत (Percentage) रिटर्न मिल जाता हैं।

इतना ही नहीं आपको कंपाउंड ब्याज (Compound Interest) का भी लाभ मिलता हैं। एसआईपी की खासियत है, आप जितने लंबे अवधि तक पैसे जमा करते हैं, उतना तगड़ा रिटर्न आपको मैच्योरिटी पर मिलता है। अगर आपको भी कम पूंजी लगाकर बड़ा फंड (Fund) इकट्ठा करना है, तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें।

क्या है एसआईपी इन्वेस्टमेंट

म्युचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) में बड़े एवं छोटे निवेशक हर महीने पैसे (Money) जमा करके मैच्योरिटी पर बड़ी अमाउंट प्राप्त कर सकते हैं। एसआईपी की खास बात यह है कि, यदि आप इसमें छोटी अमाउंट भी निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर बड़ा फंड मिलता है।

इसके अलावा निवेशक मासिक, तिमाही, छमाही या फिर और सालाना एकमुश्त राशि का भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा आप मात्र 500 रुपए से एसआईपी भरना शुरू कर सकते हैं और अधिकतम आप जितने चाहे उतने पैसे मंथली निवेश (Monthly Investment) कर सकते हैं।

एसआईपी में निवेश करने के फायदे

जी हां एसआईपी में निवेश करने की कई सारे अन्य फायदे है। क्योंकि, इसमें निवेश करने पर आपको कंपाउंड ब्याज दिया जाता है। उदाहरण के लिए अगर आप महीने 1 हजार रुपए निवेश (Investment) करते हैं, तो इसके आपको 10 साल में 2 लाख 38 हजार रुपए मिल सकते हैं।

जब आप एसआईपी शुरू करते हैं, तो आपको अलग से पैसों का भुगतान नहीं करना होता है। क्योंकि, यदि आप अपना बैंक अकाउंट जोड़ देते हैं, तो ऑटोमेटेकली आपके पैसे हर महीने एसआईपी में जमा हो जाते हैं। एसआईपी में जरूरी नहीं कि, आप एक ही निश्चित राशि जमा करें।

एसआईपी के खास बातें

जैसे हमने ऊपर बताया है की एसआईपी में आप निश्चित राशि नहीं बल्कि अपने हिसाब से राशि को कम ज्यादा बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा पैसों की जरूरत पड़ने पर आप पैसे भी निकासी (Withdrawal) कर सकते हैं।

एसआईपी में जितने समय के लिए पैसे भरना चाहते हैं, उतने दिन तक पैसे भर सकते हैं और जिस दिन आपको एसआईपी बंद करनी है, उस दिन एसआईपी को बंद कर सकते हैं और बंद करने पर आपको किसी भी प्रकार का जुर्माना (Penalty) भी नहीं लगता है।

हर महीने सिर्फ 1 हजार रुपए निवेश करके मिलेंगे 70 लाख

उदाहरण के लिए अगर आप हर महीने ₹1000 की एसआईपी भरते हैं, तो आपको अधिकतम 30 साल तक लगातार पूरी रकम ₹3,60,000 निवेश करनी होगी।

इसके बाद आपको अनुमानित 15 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से 66 लाख 49 हजार 821 रुपए मिलेंगे। इसके बाद आपको पूरी रकम 70 लाख 9 हजार 821 रुपए मिलेगी।

Leave a Comment