Join Group

Business Ideas: कम लागत से शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी ₹50,000 कमाई

Business Ideas: अगर आप कम लागत करके अधिक मुनाफे वाला व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो आपको एक बहुत बढ़िया बिजनेस आइडिया बताई हैं और हां इस व्यापार को कम पढ़े लिखे वाले लोग भी कर सकते हैं। आपको यह बिजनेस शुरू करने के लिए सही जगह का चुननी होती हैं। 

क्योंकि, हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं, उसको कहां भी पर शुरू किया जा सकता हैं। आप मोमोस का व्यापार (Business) छोटी सी जगह पर भी शुरू कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि, आपको बड़ी जगह की आवश्यकता पड़ती है। अधिक जानकारी के लिए पोस्ट अंत तक पढ़ें।

इन बातों का रखें ध्यान

यदि आप मोमोज बनाने का व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो इसके भी आपको थोड़ी सी प्लानिंग करना आवश्यक है। जैसे कि बिजनेस शुरू कैसे शुरू करें, कहां करें, कितना खर्चा करना होगा, ज्यादा से ज्यादा कस्टमर अट्रैक्ट कैसे होंगे और अंत में बिजनेस बढ़ाने हेतु क्या करना होगा।

इसके अलावा यदि आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, तो किस तरह और कैसी जगह ढूंढनी चाहिए। इन बातों का ध्यान रखना खूब आवश्यक होता हैं। हालांकि, आपको ऐसी जगह पर व्यापार (Business) शुरू करना है, जहां लोगों की अधिकतम भीड़-भाड़ हैं। 

इस सामग्री की पड़ेगी जरूरत 

अगर आप मोमोज बनाने का व्यवसाय (Momos Business Ideas शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास मोमोज बनाने के लिए कुछ सामग्री होनी चाहिए। बाजार में अधिकतर वेज मोमोज (Veg Momos) और चिकन मोमोज की बड़ी मात्रा में मांग हैं।

हालांकि वेज मोमोज बनाने के लिए आपको गाजर, प्याज, नमक, कच्ची मिर्च, शिमला मिर्च, लहसुन, पत्ता गोभी, अदरक, हरी धनिया, मैदा, आटा और रिफाइंड तेल की आवश्यकता पड़ती हैं। इसके अलावा गैस सिलेंडर, कढ़ाई और छलनी जैसे चीजों की भी जरूरत लगेगी। 

इतना करना होगा निवेश 

वैसे इस व्यापार (Business) को छोटे एवं बड़े स्तर से शुरू कर सकते हैं। परंतु हमारी मानें तो आप शुरुआत में ही छोटे लेवल से ही इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। हांलांकि, आप 5 हजार रुपए से मोमोस का स्टॉल (Momos Stall) लगाकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

अगर वहीं आप इस व्यापार को लारी पर चालू करते हैं, तो आपको कम से कम 50 हजार रूपए से 60 हजार रुपए तक का खर्चा आता हैं। अगर आप बड़े स्तर यानी की दुकान से इस बिजनेस को शुरू करते हैं, तो आपको 1 लाख रुपए से 1.5 लाख रुपए के आसपास खर्च करना पड़ेगा। 

लाइसेंस प्राप्त करना जरूरी 

जी हां दोस्तों मोमोज बनाने का जो बिजनेस हैं, वह फूड कैटेगरी में आने की वजह से आपको कुछ लाइसेंस की जरूरत पड़ती हैं। इस व्यापार के लिए आपको एफएसएसएआई का Licence प्राप्त करना होता हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं। 

ध्यान दीजिए आपको इस लाइसेंस की तभी जरूरत पड़ती हैं, अगर आप बड़े लेवल से बिजनेस को शुरू करते हैं। इसके अलावा लारी में व्यापार चालू करने पर भी आपको FSSAI Licence की जरूरत पड़ती हैं। छोटा सा स्टॉल लगाने पर आपको लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती हैं। 

मार्केटिंग करके बढ़ाएं बिजनेस

शुरुआत में ही मोमोस का व्यवसाय बढ़ाने के लिए आपको सोशल मीडिया का सहारा लेना होगा। क्योंकि, अधिकतर लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहते हैं। अगर आप ऐसे में मार्केटिंग करते हैं, तो लोगों को आपके बिजनेस के बारे में पता चलेगा। 

इसके लिए आप गूगल एड्स (Google Ads) की सहायता ले सकते हैं। ध्यान दीजिए दोस्तों जब आप इस ऐड को लगा देंगे तो आपको वहां का एरिया यानी की लोकेशन (Location) सेट करनी है जहां पर आपने इस बिजनेस को शुरू किया है। ताकि आसपास के लोगों को पता चल सकें।

होगा इतना मुनाफा 

यह बिजनेस ऐसा है कि, आप पहले दिन से ही कमाई करना शुरू कर सकते हैं और लोगों मोमोज पसंद होने के वजह से आपकी काफी तगड़ी कमाई भी हो सकती है। अगर मान लीजिए शुरुआत में आपके ठेले पर रोज 50 कस्टमर भी आने लगते, तो आपका काफी फायदा हो सकता हैं।

क्योंकि, यदि आप 50 रुपए के भाव में 50 प्लेट मोमोज बेचते हैं, तो आपकी दिन की कमाई 2 हजार 500 रुपए होती है और वहीउ महीने की कम से कम 75 हजार रुपए होती है। आप इन पैसों में से ₹25,000 का खर्चा निकाल दीजिए। तो आपको महीने के ₹50,000 तक का मुनाफा मिलता हैं।

Leave a Comment