Join Group

LIC Jeevan Anand Policy: रोजाना 45 रुपए की बचत करके मिलेंगे 25 लाख रुपए

LIC Jeevan Anand Policy: भारतीय जीवन बीमा कंपनी अपने कस्टमर एवं हर वर्ग के व्यक्तियों के लिए नई-नई पॉलिसी लॉन्च करती रहती हैं। LIC में आपको बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक Schemes उपलब्ध करवा दी गई हैं। निवेशकों को सुरक्षित, गारंटीड रिटर्न (Return) मिलता हैं।

एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy) की खासियत यह है कि, कोई भी व्यक्ति अपनी छोटी अमाउंट जमा (Deposit) करके मोटा फंड(Fund) तैयार कर सकती हैं और ऐसी पॉलिसी इस कंपनी में उपलब्ध है। जिसका नाम एलआईसी जीवन आनंद प्लान (LIC Jeevan Anand Plan) हैं।

LIC की यह पॉलिसी निवेशकों (Investors) के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं। इस प्लान में निवेश करने के बाद आपको मैच्योरिटी पर कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं। इसके अलावा इस पॉलिसी में ₹1,00,000 का सम एश्योर्ड (Sum Assured) दिया जाता हैं।

जीवन आनंद पॉलिसी में मिलेगा राइडर बेनिफिट

एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी प्लान (LIC Jeevan Anand Policy Plan) खरीदते हैं, तो आपको भविष्य में डेथ बेनिफिट्स (Death Benifits) और राइडर बेनिफिट (Rider Benifit) का लाभ प्रदान किया जाता हैं। यदि किसी बीमा धारक की मैच्योरिटी से पहले मृत्यु होती हैं।

तो ऐसी अवस्था में बीमा धारक (Policy Holder) के नॉमिनी (Nominee) को लगभग 125 प्रतिशत का डेट बेनिफिट प्रदान किया जाता है। इसके अलावा 1 लाख रुपए तक का सम एश्योर्ड (Assured) भी मिलता हैं। जबकि, अधिकतम की कोई सीमा तय नहीं की गई हैं।

पॉलिसी खरीदने पर मिलेगी सरेंडर की सुविधा

एलआईसी की इस पॉलिसी में निवेश करने पर आपको पॉलिसी सरेंडर की सुविधा मिलती है। जी हां दोस्तों आपको भविष्य में पॉलिसी सरेंडर (Policy Surrender) करनी हैं, तो आप कर सकते हैं। किंतु ध्यान दीजिए आप निवेश करने के 2 साल के बाद ही पॉलिसी को सरेंडर कर पाएंगे।

इसके अलावा आपको सरेंडर करने पर रिफंड भी मिलता हैं। हालांकि, सिंगल प्रीमियम के लिए बीमा धारकों को शर्तों के मुताबिक रिफंड किया जाता हैं। दरअसल, सीमित भुगतान योजना पर तभी रिफंड लागू हो सकेगा, जब पहले या फिर 2 साल तक भुगतान समय पर किया गया हो।

पॉलिसी खरीदने पर मिलेंगे ये लाभ

अगर किसी वजह से समय से पहले पॉलिसी होल्डर की अचानक से मृत्यु हो जाती हैं, तो आपको मृत्यु लाभ भी मिलता हैं। मृत्यु होने पर कंपनी नॉमिनी को एकमुश्त राशि प्रदान करती हैं। इसके अलावा आयकर विभाग की धारा 80c के अंतर्गत टैक्स (Tax) में छूट भी मिलती हैं।

पॉलिसी खरीदने के बाद आप प्रीमियम का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या फिर वार्षिक के आधार पर कर सकते हैं। इसके अलावा 18 साल से अधिक आयु वाले व्यक्ति इस प्लान में पैसे निवेश (Invest) कर सकता है। हालांकि, आप 10 साल से लेकर 40 साल तक पैसे जमा कर सकते हैं।

ऐसे खरीदें एलआईसी जीवन आनंद योजना की पॉलिसी

एलआईसी‌ जीवन आनंद प्लान (LIC Jeevan Anand Plan) खरीदने के लिए आपके नजदीकी एलआईसी के ऑफिस में जाना है और वहां जाकर एजेंट से पॉलिसी के संबंधित आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना हैं, जिसके बाद आपको फाॅर्म में पूछी गई हर एक डिटेल दर्ज करनी हैं।

अब आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, चालू मोबाइल नंबर, बैंक खाता पासबुक और पासपोर्ट साइज जैसे दस्तावेज आवेदन पत्र (Registration Form) के साथ जोड़ देने हैं और एप्लीकेशन फॉर्म को एलआईसी के ऑफिस में जमा कर देने हैं, इसके बाद आपको एक रसीद दी जाती हैं।

45 रुपए का बनेगा 25 लाख रुपए फंड

यदि आप इस पॉलिसी के अंतर्गत निवेश करना चाहते हैं, तो आपको उदाहरण देकर गणित को समझाने की कोशिश हमने की हैं। मान लीजिए अगर कोई व्यक्ति 30 साल की उम्र में 5 लाख रुपए का सम एश्योर्ड पॉलिसी लेता हैं।

तो आपको हर महीने इस पॉलिसी में 1341 रुपए का प्रीमियम भरना होगा। यानी कि आपको हर दिन ₹45 की बचत करनी होगी। इसके बाद आपको 35 साल तक लगातार निवेश करना होगा। जिसके बाद सभी बेनिफिट्स जोड़कर आपको 25 लाख रुपए मिल जाएंगे।

Leave a Comment