Join Group

Mahila Samman Saving Certificate: 2 साल में मिलेंगे 2 लाख 32 हजार रुपए, सिर्फ इतना करना होगा निवेश 

Mahila Samman Saving Certificate: महिलाओं को लखपति बनाने के लिए पोस्ट ऑफिस द्वारा एक योजना चलाई जा रही है, जिसका नाम महिला सम्मान बचत पत्र (Mahila Samman Bachat Patra) योजना हैं। जिसके माध्यम से केवल महिला और लड़कियां निवेश कर सकती हैं। 

आपको बता दे की पोस्ट ऑफिस की यह छोटी बचत स्कीम हैं, जिसमें आवेदक महिला न्यूनतम राशि 1 हजार रुपए और अधिकतम 2 लाख रुपए तक की राशि डिपॉजिट कर सकती हैं। दरअसल, योजना के माध्यम से किसी भी आयु वर्ग की महिला इस स्कीम में पैसे (Money) बचत कर सकती हैं। 

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) की खासियत यह है कि, आवेदक महिलाओं को सिर्फ 2 साल तक ही निवेश करना पड़ता हैं। जिसकी वजह से महिला 2 साल में ही 2 लाख से अधिक रुपए का रिटर्न प्राप्त कर सकती हैं। 

निवेश करने पर मिलेगी टैक्स में छूट 

जी हां दोस्तों‌ अगर आप भारतीय डाकघर (India Post Office) की इस स्कीम में निवेश करते हैं, तो आयकर विभाग की धारा 80 सी के तहत महिलाओं तथा लड़कियों को टैक्स में छूट मिलती हैं। हालांकि, यहां तक नाबालिक बच्चीयों के नाम पर अकाउंट खोलने की सुविधा दी गई हैं। 

परंतु आप ध्यान दीजिए इस स्कीम (Scheme) के अंतर्गत बच्ची का खाता केवल अभिभावक या फिर माता-पिता द्वारा ही खोला जा सकेगा। वैसे आपको बता दे की इस स्कीम के माध्यम से महिला एवं बालिकाओं को 1 लाख 50 हजार रुपए तक की टैक्स (Intrest) में छूट मिलती हैं। 

मिलेगी समय से पहले पैसे निकालने की सुविधा 

अगर आप पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट ((Post Office Mahila Samman Saving Certificate) में पैसे निवेश करते हैं, तो आप नियमों के अनुसार समय से पहले पैसे निकाल सकते हैं। ध्यान दीजिए दोस्तों जब आपको निवेश करते हुए पूरा 1 साल हो जाएगा। 

तब जाकर ही आपको मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने (Money Withdrawal) की सुविधा दी जाती हैं। हालांकि, आप जमा राशि से 40% तक की अमाउंट निकाल सकते हैं। मान लीजिए आपने 1 लाख रुपए जमा किया हैं, तो आपको 40 हजार रुपए तक की रकम मिलती हैं। 

कहां पर खोल सकते हैं एमएसएससी का अकाउंट 

अगर आपको महिला सम्मान बचत पत्र योजना का अकाउंट (Mahila Samman Saving Certificate Scheme Account) खोलना हैं, तो इसके लिए आपको अपने निकटतम पोस्ट ऑफिस (Post Office) की शाखा में जाना है और वहां पर जाकर फॉर्म 1 प्राप्त कर लेना हैं।‌‌ 

इसके बाद आपको आधार कार्ड (Adhar Card), मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ (Address Proof)‌ और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेजों को एमएसएससी स्कीम आवेदन फाॅर्म (MSSC Scheme Registration Form) के साथ अटैच कर देना हैं।

अब आपको फिर से पोस्ट ऑफिस में आवेदन पत्र तथा आवश्यक दस्तावेजों को जमा कर देना हैं और आपको जितनी राशि स्कीम में डिपॉजिट (Deposit) करनी हैं, वह चेक या फिर नगद कैश के माध्यम से भर सकते हैं। ध्यान दीजिए आपको एकमुश्त ही अमाउंट जमा करनी होती हैं।

2 लाख रुपए के मिलेंगे इतने पैसे 

यदि कोई महिला या फिर लड़की पोस्ट ऑफिस की स्कीम के तहत निवेश करना चाहती हैं, तो उनको बता दे कि आपको जो भी गणित समझाया है वह महिला सम्मान बचत सर्टिफिकेट कैलकुलेटर (Mahila Samman Saving Certificate Calculator) के मुताबिक समझाया हैं।

मान लीजिए अगर कोई महिला एमएसएससी स्कीम के अकाउंट (MSSC Scheme Account) में 2 लाख रुपए तक की अमाउंट जमा करती हैं, तो उन्हें 7.5 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 32 हजार 44 रुपए मिलेंगे। जबकि, पूरी अमाउंट 2 लाख 32 हजार 44 रुपए मिलती हैं।

Leave a Comment