Join Group

Post Office KVP Scheme: पोस्ट ऑफिस पैसा डबल स्कीम, 1,2,3,4,5 लाख जमा करें मिलेंगे डबल पैसा

Post Office KVP Scheme: भारतीय डाकघर की किसान विकास पत्र एक बचत स्कीम हैं, जिसमें यदि कोई निवेशक अपनी रकम निवेश करता हैं। तो उन्हें मैच्योरिटी पर दोगुना पैसा यानी डबल पैसे मिलते हैं। किसान विकास पत्र में देश के कोई भी नागरिक निवेश कर सकता हैं।

पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र (Post Office Kisan Vikas Patra) में आप न्यूनतम राशि 1 हजार रुपए जमा (Deposit) कर सकते हैं। जबकि, अधिकतम की किसी भी प्रकार की लिमिट नहीं रखी है। खास बात तो यह है आपको यहां पर ब्याज पर भी ब्याज (Interest) मिलता हैं।

इसके अलावा इस स्कीम को सरकार (Government Scheme) द्वारा चलाए जा रहा हैं। इसलिए आपके पैसे बिल्कुल सुरक्षित रहने के साथ गारंटीड रिटर्न (Guaranteed Return) आपको दिया जाता हैं। यदि आप भी निवेश करना चाहते हैं, तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें।

निवेश करने पर मिलती है टैक्स में छूट

Kisan Vikas Patra में हर कोई व्यक्ति न्यूनतम राशि 1 हजार से डिपॉजिट कर सकते हैं। अगर वहीं अधिकतम की बात करें, तो इसके लिए किसी भी प्रकार की सीमा तय नहीं की गई हैं। जिसका मतलब यह होता है कि, आप अपनी मर्जी के अनुसार कितना भी पैसा निवेश कर सकते हैं।

इसके अलावा केवीपी स्कीम (KVP Scheme) के अंतर्गत निवेश करने पर निवेशकों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की धारा 80 सी के अंतर्गत टैक्स में छूट मिलती हैं। मतलब कि, यदि आप इस स्कीम से मिलने वाले ब्याज पर 1 लाख 50 हजार रुपए तक की टैक्स में छूट प्राप्त कर सकते हैं।

कौन खरीद सकता हैं किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र को किसान ही नहीं बल्कि भारत देश का हर एक नागरिक खरीद सकता हैं, चाहे वह बेरोजगार भी क्यों ना हो। हालांकि, एक सिंगल वयस्क व्यक्ति अकाउंट ओपन कर सकता हैं। इसके अलावा तीन लोग मिलकर जॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा (Service) दी गई हैं।

इसके बजाय 10 साल से अधिक उम्र वाले बच्चों को अकाउंट खोलने की भी सुविधा दी गई है। परंतु ध्यान दीजिए नाबालिक बच्चों का अकाउंट अभिभावक एवं माता-पिता द्वारा ही खोला जा सकता हैं। जिनकी हालत मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं, उनका भी अकाउंट खोला जा सकता हैं।

इतने समय में हो जाएगा पैसा डबल

पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही किसान विकास पत्र स्कीम (Kisan Vikas Patra Scheme) में यदि आप अपने पैसे निवेश (Money Investment) करके डबल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको शुरुआत में एकमुश्त राशि (One Time Amount) डिपॉजिट करनी होगी।

जिसके बाद आपको 7.5 प्रतिशत तक ब्याज प्रदान किया जाता हैं। अब आपको डबल पैसे होने तक थोड़ा इंतजार करना होगा। यानी की निवेशकों को 114 महीने अपने पैसे स्कीम में निवेश करने होंगे। हालांकि, पहले आपको 120 महीने लगते थे। किंतु इसे घटाकर 114 महीने कर दिए हैं।

ऐसे खरीदें किसान विकास पत्र

इसके लिए आपको अपने किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना है और वहां पर योजना से संबंधित आवेदन फॉर्म-ए (Form-A) लेना हैं। इसके बाद आपको कुछ गई सभी जानकारी डीटेल्स के साथ भरनी हैं। इसके बाद आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ लगेगा।

इसके अलावा मोबाइल नंबर और मोबाइल नंबर की भी आवश्यकता लगेगी। इसके बाद आपको आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेजों को जोड़ देना है और पोस्ट ऑफिस (Post Office) में जमा कर देने हैं। इसके कुछ दिनों बाद आपको प्रमाण पत्र ईमेल आईडी पर प्राप्त कर सकते हैं।

4 लाख रुपए के बन जाएंगे 8 लाख रुपए

उदाहरण के लिए अगर आप इसमें 4 लाख रुपए निवेश करते हैं, तो आपको 7.50 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 114 महीनों में 9 साल 7 महीने में 8 लाख रुपए मिलते हैं। इसके अलावा निवेश (Invest) करने के बाद आपको प्री-मेच्योर विड्रॉल (Withdrawal) की सुविधा भी मिलती हैं।

आपको तभी यह सुविधा प्रदान की जाती हैं, जब किसी केवीपी होल्डर (KVP Holder) की मैच्योरिटी से पहले ही मृत्यु हो जाती है, तो ऐसे में नॉमिनी (Nominee) द्वारा प्रीमेच्योर विड्रॉल किया जा सकता है। इसके अलावा न्यायालय के आदेश पर भी विड्रॉल किया जा सकता हैं।

Leave a Comment