Join Group

SBI FD Scheme: एसबीआई में इतने पैसे निवेश करने पर मिलेंगे 2 लाख 76 हजार रुपए

SBI FD Scheme: देश की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों को के लिए काफी शानदार स्कीम की शुरुआत की हैं, जिसके अंतर्गत आप जितने पैसे फिक्स डिपाॅजिट (Fixed Deposit) करेंगे, उतना ज्यादा तगड़ा रिटर्न (Return) आपको मिलेगा।

अगर आप भी एसबीआई फिक्स डिपॉजिट स्कीम (SBI Fixed Deposit Scheme) में निवेश करके 2 लाख 89 हजार 990 रुपए या फिर इससे अधिक पैसे (Money) इकट्ठा करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इस आर्टिकल (Article) को अंत तक पढ़ना होगा।

वैसे देखा जाएं तो एसबीआई बैंक (SBI Bank) ने अपने कस्टमर के लिए काफी योजनाओं की शुरुआत की हैं। हालांकि, एसबीआई एफडी स्कीम (SBI FD Scheme) में पैसे निवेश करने पर आपको अधिकतम 7 प्रतिशत आकर्षित ब्याज (Intrest मिलता हैं।

इतना मिलेगा ब्याज

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एफडी स्कीम (State Bank of India FD Scheme) में आप अपने हिसाब से पैसे डिपाजिट कर सकते हैं। मतलब की आप जितने अधिक समय के लिए निवेश करेंगे उसी हिसाब से आपको ब्याज प्रदान किया जाता हैं।

अगर आप इसमें 1 साल के लिए पैसे जमा (Money Deposit) करते हैं, तो आपको 6.80% के हिसाब से ब्याज मिलेगा। इसके अलावा 2 साल के लिए पैसे जमा (Money Investment) करने पर 7% तक का ब्याज प्रदान किया जाता है।

जबकि 3 सालों के लिए निवेश (Investment) करने पर 6.75 प्रतिशत और वही 4 सालों के पैसे जमा करने पर 6.75 प्रतिशत के हिसाब (Calculation) से ब्याज दिया जाता है। 5 सालों के लिए पैसे जमा करने पर 6.50% ब्याज मिलता हैं।

मैच्योरिटी से पहले निकासी

अगर कोई व्यक्ति स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इस स्कीम (State Bank of India Scheme) में अपने पैसे निवेश करता है और आगे चलकर किसी कारण उनको पैसे निकालने हैं, तो आप पैसे नहीं निकाल सकते हैं। अगर निकालते हैं, तो आपको हर्जाना के तौर पर कुछ पैसे भरने होंगे।

हालांकि, इस स्कीम में निवेश करने के बाद आपको लोन (Loan) की सुविधा दी जाती हैं। आवेदन करने पर आपको का अप्रूवल (Approval) तुरंत मिलता हैं। याद रहे कि, आपको एफडी स्कीम के आधार पर ही लोन दिया जाता हैं। इसके लिए आपको गारंटी (Guarantee) की आवश्यकता नहीं होती हैं।

यहां खोल सकते हैं ऑनलाइन एफडी का अकाउंट

अगर आपको एसबीआई एफडी का अकाउंट (SBI FD Account) खोलना हैं, तो इसके लिए आप घर बैठे भी अकाउंट खोल सकते हैं और चाहे तो ऑफलाइन भी ओपन कर सकते हैं।

ऑफलाइन अकाउंट खोलने हेतु आपको एसबीआई की शाखा (SBI Branch) में जाना है। वहां पर जाकर एफडी का आवेदन पत्र प्राप्त करना है और उसमें पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी हैं।

और आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे दस्तावेजों को जोड़कर फॉर्म वहीं पर सबमिट करना है। इसके अलावा आपको जितनी राशि (Amount) जमा करनी हैं, उसका भुगतान (Payment) करें।

ऑनलाइन अकाउंट खोलने हेतु आपको एसबीआई योनो ऐप को डाउनलोड (SBI Yono App Download)

करें और उसमें ऑनलाइन फॉर्म भर के आपको जितनी राशि निवेश करनी हैं, उसका पेमेंट कर दें।

2 लाख जमा पर मिलेंगे इतने लाख

अगर आपको एसबीआई फिक्स डिपॉजिट स्कीम 2024 (SBI FD Scheme 202) में निवेश करना हैं, तो इसके लिए आपको एसबीआई एफडी कैलकुलेटर के माध्यम से गणित को समझाया है। हालांकि, अगर आप‌ 5 साल के लिए 2 लाख जमा करते हैं।

तो आपको 6.5 प्रतिशत के हिसाब (Calculation) से आपको टोटल ब्याज (Total Intrest) 76 हजार 84 रुपए मिलेगा। तो आपको मैच्योरिटी पर निवेश की गई रकम और ब्याज मिलाकर टोटल अमाउंट (Total Amount) 2 लाख 76 हजार 84 रुपए मिलेगी।

Leave a Comment