Join Group

Sukanya Samriddhi Yojana: 250, 500, 1000, 1500 और 2000 रुपये जमा करें 11 लाख 8 हजार मिलेंगे

Sukanya Samriddhi Yojana: इस योजना के अंतर्गत सिर्फ बेटियों के नाम पर अकाउंट खोला जा सकता हैं। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना हैं, जिसमें लड़की के नाम पर खाता खोलकर पैसे जमा (Money Deposit) किए जाते हैं।

ध्यान दीजिए इस स्कीम में उसी लड़की के नाम पर अकाउंट खोला जा सकेगा, जिनकी आयु 10 साल से कम हैं। इस योजना में आप सालाना न्यूनतम (Minimum) 250 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 1 लाख 50 हजार रुपए जमा (Deposit) कर सकते हैं।

निवेश (Investment) करने पर आपको सरकार द्वारा 8.1 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है, जिसके तहत आपको मैच्योरिटी पर तगड़ी रकम मिलती हैं। इतना ही नहीं पैसे (Money) जमा पर आपको इनकम टैक्स की धारा के तहत टैक्स में छूट भी मिलती हैं।

निवेश करने पर मिलेंगे ये फायदे

आप इसमें छोटी रकम जमा करके मैच्योरिटी पर मोटी रकम (Amount) प्राप्त कर सकते हैं। आप जितने अधिक पैसे जमा करेंगे, उतना ही ज्यादा फंड (Fund) आपको मिलता हैं। अगर किसी ने बच्ची गोद ली हुई है, तो वह भी लाभ (Benefits) ले सकता हैं।

जब आपकी कन्या की आयु 18 साल पूरी हो जाती हैं, तो उसके बाद वह अकाउंट खुद ऑपरेट (Operate) कर सकती है। इसके अलावा आपके द्वारा जितने भी पैसे जमा किए गए हैं, उसका 50 प्रतिशत पैसा कन्या निकाल (Withdrawal) सकती हैं।

ऐसे खोल सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट

अकाउंट खोलने के लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस (Post Office) में या फिर बैंक में जाना है और वहां पर जाकर एसएसवाई का आवेदन पत्र (SSY Registration Form) प्राप्त करना है। इसके बाद पूछी गई सभी जानकारी फॉर्म में भर देनी हैं।

अब आपको बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पति का प्रमाण पत्र‌ और पासपोर्ट साइज फोटो जोड़कर जहां से अपने फाॅर्म लिया था, वहां पर जमा कर दीजिए। इसके पश्चात नगद या फिर चेक (Check) के जरीए राशि का भुगतान (Payment) करें।

250 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा रिटर्न

यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 250 रुपए जमा करते हैं, 15 साल तक तब आपका टोटल जमा ₹45,000 रुपए जमा करने होंगे। इसके बाद आपको 21 साल पूरे होने पर टोटल ब्याज 93 हजार 552 रुपए मिलेगा और पूरी अमाउंट 1 लाख 38 हजार 552 रुपए मिलेंगे।

500 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा रिटर्न

आप साल 2024 से निवेश करना शुरू कर देते हैं और हर महीने 500 रुपए बचत करके पैसे जमा करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी तक 90 हजार रुपए जमा करने होंगे, जिसके बाद आपको कुल ब्याज ₹1,87,103 रुपए मिलेगा और पूरी रकम ₹2,77,103 रुपए मिलेगी।

1 हजार रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा रिटर्न

एसएसवाई स्कीम में यदि आप हर महीने 1 हजार रुपए जमा करते हैं, तो 15 साल में कुल जमा ₹1,80,000 रुपए होगी। इसके बाद आपको 8.20 फ़ीसदी के हिसाब से ₹3,74,206 रुपए ब्याज मिलेगा और पूरे पैसे ₹5,54,206 रुपए मिलेंगे।

1,500 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा रिटर्न

इसी तरह हर महीने 1500 रुपए जमा करते हैं, तो आपको पूरे 15 साल मे ₹2,70,000 रुपए जमा करने होंगे। इसके बाद आपको 8.2 प्रतिशत के हिसाब से ₹5,61,309 रुपए मिलेंगे और वहीं पूरी रकम ₹8,31,309 रुपए मिलेगी।

2 हजार रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा रिटर्न

महीने दर महीने 2000 रुपए डिपॉजिट करते हैं, ₹3,60,000 रुपए 15 साल में जमा करने होंगे। इसके बाद आपको ब्याज के रूप में ₹7,48,412 रुपए मिलेंगे और पूरे पैसे 11 लाख 8 हजार 412 रुपए मिलेंगे।

Leave a Comment